The Lallantop

सेमीफाइनल में कमाल करने वाली जेमिमा ने फाइनल में कितने रन बनाए?

Womens World Cup 2025 Final: ओपनर Shafali Verma के आउट होने के बाद सबकी नजरें Jemimah Rodrigues पर थीं. लेकिन वे फाइनल में अपनी सेमीफाइनल जैसी पारी नहीं दोहरा सकीं.

Advertisement
post-main-image
साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जेमिमा रोड्रिग्स. (PTI)

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में रविवार, 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला हो रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में तीसरा विकेट गिरा. तब भारत का स्कोर 171 रन था, जब जेमिमा मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गई हैं. फाइनल मैच में जेमिमा के बल्ले से सेमीफाइनल जैसी यादगार पारी नहीं निकली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की थी. फाइनल में भी इंडियन फैन्स जेमिमा से ऐसी ही पारी की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जेमिमा 37 रन पर 24 रन बनाकर कैच आउट हो गईं.

उनका विकेट ऐसे समय पर गिरा जब भारत को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. जेमिमा से पहले स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. मंधाना 45 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स मैदान में उतरीं. दूसरी तरफ से शेफाली ने मोर्चा संभाला हुआ था.

Advertisement

शेफाली ने 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 78 गेंदों पर 87 रन ठोके. लेकिन अयाबोंगा खाका ने शेफाली को सुने लूस के हाथों कैच आउट कर दिया. शेफाली मात्र 13 रन से शतक से चूक गईं. शेफाली और जेमिमा के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई. शेफाली के बाद भारतीय पारी संभालने का जिम्मा जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आ गया.

लेकिन जेमिमा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं. खाका ने ही जेमिमा को अपना शिकार बनाया. जेमिमा रोड्रिग्स ने खाका की गेंद पर कवर ड्राइव लगाया, लेकिन कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट ने समय रहते कैच पकड़ लिया. अंपायर एक बार देखना चाहते थे कि कैच हुआ या नहीं, फिर जेमिमा को आउट करार दिया गया.

Advertisement

जेमिमा के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन और अमनजोत कौर 12 रन बनाकर आउट हो गईं. फिलहाल, दिप्ती शर्मा और रिचा घोष क्रीज पर जमी हुई हैं. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट पर 268 रन है.

वीडियो: BCCI को एशिया कप ट्रॉफी का इंतजार, अब मोहसिन नकवी को ये चेतावनी

Advertisement