ICC पिछले काफी समय से महिला और पुरुष क्रिकेट को हर तरीके से बराबरी पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला विश्व कप (Womens World Cup) की प्राइज मनी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही ये टूर्नामेंट प्राइज मनी के लिहाज से क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा वनडे टूर्नामेंट बन गया है. इस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 2023 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप से भी ज्यादा होगी.
ICC का बड़ा एलान, मेंस से भी ज्यादा होगी विमेंस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, 297 फीसदी का इजाफा
ICC ने महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का एलान किया है. ये प्राइज मनी दो साल पहले भारत में आयोजित आईसीसी पुरुष विश्व कप की पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.
.webp?width=360)

आईसीसी ने एलान किया है कि महिला वर्ल्ड के लिए कुल प्राइज मनी $13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये) होगी. ये 2022 में हुए पिछले महिला वनडे वर्ल्ड कप से तकरीबन 297 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं ये भारत में हुए पुरुष वर्ल्ड कप से 10 मिलियन डॉलर ज्यादा है.
जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा?13वें महिला वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (39.55 करोड़) की पुरस्कार राशि मिलेगी. ये राशि 2022 में विजेता टीम को दी गई 1.32 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि से 239 प्रतिशत अधिक है. फाइनल में हारने वाली टीम को भी 2.24 मिलियन डॉलर (19.77 करोड़) मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर यानी (9.88 करोड़) दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने पास किया ब्रॉन्को टेस्ट, वायरल तस्वीर देख लोग बोले- 'जब बात इंसान के ईगो पर'
जय शाह ने क्या कहा?आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस फैसले का एलान करते हुए कहा,
यह पुरस्कार राशि महिला क्रिकेट के सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. जो दिखाता है कि हम महिला क्रिकेट के विकास के लिए किस तरह काम कर रहे हैं. हमारा संदेश साफ है, महिला क्रिकेटर्स को यह पता होना चाहिए कि अगर वे इस खेल को प्रोफेशनल रूप से चुनती हैं तो उनके साथ पुरुषों के समान व्यवहार किया जाएगा.
अपनी बात जारी रखते हुए जय शाह ने आगे कहा,
यह प्राइज मनी एक विश्वस्तरीय आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप आयोजित करने, खिलाड़ियों और फैंस की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए है. महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, इस कदम से हमें विश्वास है कि यह गति और तेज होगी.
महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत को दी गई है. इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत के अलावा, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश हिस्सा लेंगे. इस वर्ल्ड कप के लिए गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम, नवी मुंबई और कोलंबो को वेन्यू के रूप में चुना गया है. पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 30 सितंबर को खेलेगी. पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. वहीं पांच अक्तूबर को टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.
वीडियो: नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हुई, इन विदेशी प्लेयर्स ने किया नितीश को सपोर्ट