The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rohit sharma fitness test pictures viral fans reaction odi retirement

रोहित शर्मा ने पास किया ब्रॉन्को टेस्ट, वायरल तस्वीर देख लोग बोले- 'जब बात इंसान के ईगो पर'

रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब वो केवल वनडे फॉर्मेट का हिस्सा हैं. रोहित इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी भी करते हैं.

Advertisement
ROHIT SHARMA, CRICKET NEWS, SPORTS NEWS
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 सितंबर 2025 (Updated: 1 सितंबर 2025, 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिटनेस को लेकर कई बार ट्रोल किया गया है. ऐसे में जब BCCI नया ब्रान्को टेस्ट लेकर आया तो एक बार फिर रोहित शर्मा निशाना पर आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि रोहित शर्मा के लिए ये बहुत मुश्किल होने वाला है. लेकिन रोहित शर्मा ने न सिर्फ ये टेस्ट आराम से पास किया बल्कि उनकी ट्रांसफॉर्मेंशन की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है. इसके बाद लोग रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर फिटनेस टेस्ट के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस पहुंचे थे. इन सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. इस बार बोर्ड ने यो-यो टेस्ट के साथ DXA स्कैन भी रखा गया था. सभी खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए. रोहित 31 अगस्त को टेस्ट देकर जब मुंबई लौटे तो एयरपोर्ट की उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो गईं.

फैंस के रिएक्शन

रोहित शर्मा इन तस्वीरों में पहले से पतले नजर आ रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने रोहित की पुरानी और अभी वाली तस्वीर को शेयर कर लिखा,

जब आदमी के ईगो पर बात आ जाए.

सरिता चौधरी नाम की यूजर ने लिखा, 

रोहित बहुत शार्प और स्टाइलिश लग रहे हैं.

एक अन्य यूजर ने रोहित के पुरानी और नई तस्वीर एक साथ शेयर करके लिखा, 

रोहित शर्मा भाई, क्या ट्रांसफॉर्मेशन है.

एक और यूजर ने लिखा, 

मुंबई को अपना स्वैगर वापस मिल गया. हिटमैन सिर्फ फिट ही नहीं बल्कि वो लीड करने के लिए, स्मैश करने के लिए और फिर से इतिहास रचने के लिए तैयार है. वानखेड़े में रोहित को जलवा बिखरेते देखने का हम सबको बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें- 'उनको बाहर निकाल दिया...' राहुल द्रविड़ को लेकर एबी डिविलियर्स बड़ा दावा कर गए 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास करके रिटायरमेंट की सलाह देने वालों को भी जवाब दे दिया है. रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुके हैं. वो फिलहाल केवल वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वो कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. टीम इंडिया को अब अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. फिटनेस टेस्ट के बाद रोहित का ये सीरीज खेलना लगभग तय है.

वीडियो: राहुल द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की वजह अंदरूनी लड़ाई? कप्तानी का क्या मसला था?

Advertisement