The Lallantop

पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजी, वेस्टइंडीज का ये रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा!

वेस्टइंडीज की टीम ने अपने 50 ओवर का कोटा स्पिनर्स से ही पूरा कराया. अकील हुसैन, रोस्टन चेज, खारी पियरे, मोती और एलिक अथानजे ने 10-10 ओवर डाले. मोती को तीन, जबकि हुसैन और एलिक को 2-2 विकेट मिले. टीम में केवल एक ही पेसर थे, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स. हालांकि उन्होंने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं डाला.

Advertisement
post-main-image
वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को इस मैच में मात दी. (Photo-PTI)

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 21 अक्तूबर को मेजबान टीम और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज को गेंदबाजी करनी थी और उसने पूरे 50 ओवर धीमी गेंदबाजी में ही निकाल दिए. 50 ओवरों में से एक भी किसी तेज गेंदबाज ने नहीं डाला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वेस्टइंडीज का खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम ने अपने 50 ओवर का कोटा स्पिनर्स से ही पूरा कराया. अकील हुसैन, रोस्टन चेज, खारी पियरे, मोती और एलिक अथानजे ने 10-10 ओवर डाले. इस दौरान मोती को तीन, जबकि हुसैन और एलिक को 2-2 विकेट मिले. टीम में केवल एक ही पेसर थे, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स. हालांकि उन्होंने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं डाला. वेस्टइंडीज का यह दाव काम भी कर गया और बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर 213 रन ही बना सकी.

श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला ढाका की उसी पिच पर खेला गया जिसपर पिछला मैच खेला गया था. इस धीमी पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली. वनडे मैच में स्पिनर्स से सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड अब तक श्रीलंका के नाम था. उन्होंने 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पोर्ट ऑफ स्पेन में 44 ओवर स्पिनर्स से कराए थे. इस मैच में मुथैया मुरीधरन, अरविंद डि सिल्वा, कुमार धर्मसेना, उपल चंदना, सनथ जयसूर्या और हसन तिलकरत्ने ने गेंदबाजी की थी. श्रीलंका ने वह मैच 35 रन से जीता. इसके बाद श्रीलंका ने 1998 में न्यूजीलैंड और 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे मैच में 44-44 ओवर स्पिनर्स से कराए.

Advertisement

'इस्लामी देश में गैर-इस्लामी कप्तान...', PCB ने रिजवान को हटाया तो राशिद लतीफ मजहब ले आए

एकदिवसीय मैच में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा स्पिन ओवर (फुल मेंबर)

50 ओवर - 2025 में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश 
44 ओवर - 1996 में श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
44 ओवर - 1998 में श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड
44 ओवर - 2004 में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
43 ओवर - 1995 में श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज

Advertisement

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement