The Lallantop

14 चौके, 7 छक्के, 34 बॉल्स में सेंचुरी! किरण नवगिरे, जिसने वीमेंस टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया

महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए Kiran Navgire ने पंजाब के खिलाफ महिला टी20 ट्रॉफी में सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ दिया. इससे पहले, ये रिकॉर्ड Sophie Devine के नाम था, जिन्होंने 36 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी.

Advertisement
post-main-image
किरण नवगिरे ने पंजाब के ख‍िलाफ महज 34 बॉल्स पर सेंचुरी जड़ दी. (फोटो-PTI)

महाराष्ट्र की ओपनर किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने वीमेंस टी20 में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने ये रिकॉर्ड वीमेंस टी20 ट्रॉफी में 17 अक्टूबर को पंजाब के ख‍िलाफ हुए मुकाबले में बनाया. किरण ने महज 34 बॉल्स पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. 35 बॉल्स की इनिंग में नवगिरे ने 106 रन बनाए. इसके दम पर महाराष्ट्र ने पंजाब को नागपुर में हुए मुकाबले में 8 ओवर पहले ही रौंद दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ा

नवगिरे ने इसी के साथ सोफी डिवाइन के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. न्यूजीलैंड की इस दिग्गज बैटर ने इससे पहले 36 बॉल्स पर सेंचुरी जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने ये पारी जनवरी 2021 में वेलिंगटन के लिए खेली थी. इसके दम पर उनकी टीम ने ओटागो को 10 विकेट से हराया था. सोफी ने अपनी इस पारी में 38 बॉल्स पर नाबाद 108 रन बनाए थे. वहीं, नवगिरे की बात करें तो, उन्होंने इस पारी में 302.86 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. ये वीमेंस टी20 के इतिहास में पहली 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आई हुई सेंचुरी है.

नवगिरे ने दूसरे‍ विकेट के लिए नंबर 3 बैटर मुक्ता मागरे के साथ नाबाद 103 रनों की पार्टनरश‍िप की. लेकिन, कमाल की बात ये है कि इसमें मुक्ता का योगदान महज 6 रन का था. नव‍गिरे ने 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से पूरी तरह मैच को एकतरफा कर दिया. महाराष्ट्र का 1 विकेट पर 113 रन का ये स्कोर अब वीमेंस क्र‍िकेट इतिहास में सबसे छोटा टोटल बन गया, जिसमें एक प्लेयर ने सेंचुरी लगाई. इससे पहले, ये रिकॉर्ड सीएसए टी20 गेम के नाम था, जहां 123 के टारगेट को चेज करते हुए एनेरी डर्कसन ने नाबाद 106 रन बनाए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'डर लगता है...', सूर्या ने माना टी20 में उन्हें शुभमन से बड़ा खतरा है

पहले नागालैंड के लिए खेलती थीं

नवगिरे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मिरे गांव की रहने वाली हैं, जो पुणे से 200 किमी साउथ-ईस्ट में पड़ता है. उन्होंने सबसे पहले सबका ध्यान वीमेंस टी20 ट्रॉफी के 2022वें एड‍िशन में खींचा था. उन्होंने उस सीजन नागालैंड के लिए 35 छक्के लगाए थे. वह उस एड‍िशन में वीमेंस टी20 मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली इंडियन बैटर भी बनी थीं. अरुणाचल प्रदेश के ख‍िलाफ उन्होंने महज 76 बॉल्स पर 162 रन जड़ दिए थे. इसे लेकर जब उनसे ESPNcricinfo ने एक इंटरव्यू के दौरान पूछा तो उन्होंने कहा था,

Advertisement

मैं एमएस धोनी की तरह बैटिंग करना चाहती हैं. मेरी स्ट्रेंथ का राज बचपन में खेत में अपने परिवार की मदद करना है. साथ ही बड़े होते हुए बहुत सारे गेम्स खेलना का भी मुझे फायदा मिला है.

2022 में हो चुका है इंडिया डेब्यू

उनकी बड़ी हिट्स लगाने की क्षमता ने ही 2022 में उन्हें टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिलाया था. उन्होंने इंग्लैंड के ख‍िलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में डेब्यू किया था. हालांकि, अक्टूबर 2022 में हुए वीमेंस एश‍िया कप के बाद से उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है. अब तक टीम इंडिया के लिए खेले 6 मुकाबलों में किरण को चार बार बैटिंग का मौका मिला है. इनमें वह 19 बॉल्स पर 17 रन ही जोड़ सकी थीं. इनमें से एक मैच में वह नॉटआउट रही थीं.

वहीं, WPL की बात करें तो, किरण नवगिरे यूपी वॉरियर्ज टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं. तीन सीजन में उन्होंने 24 पारियों में 419 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.13 और औसत 18 से भी कम का रहा है. 

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement