The Lallantop

वनडे कप्तानी डेब्यू पर मिली हार, फिर भी क्यों संतुष्ट हैं शुभमन गिल?

भारतीय कप्तान Shubman Gill ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुरुआती तीन झटकों के बाद वापसी करना उनकी टीम के लिए आसान नहीं था. उनके अनुसार, इस मुकाबले से उन्होंने बहुत कुछ सीखा.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. (Photo-PTI)

भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से करारी हार मिली. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रभावित नहीं कर पाई. इस हार के बाद टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि इस मैच से उन्हें कई पॉजीटिव मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि वो संतुष्ठ भी हैं. इस संतुष्टि के पीछे कारण हम आपको बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शुभमन गिल को मिली सीख

इस मैच में बारिश का काफी खलल रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए जबकि डीएलएस के बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का टारगेट मिला था. गिल को लगता है कि टीम इस टारगेट को चेज करते हुए मैच को बहुत डीप में ले गई. गिल ने मैच के बाद कहा,

जब आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवाते हैं तो यह कभी भी आसान नहीं होता. आप हमेशा वापसी करने की कोशिश करते हैं. इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला. 26 ओवरों में 130 रन का बचाव करते हुए हम मैच को काफी गहराई तक ले गए इसलिए हम इससे संतुष्ट हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हम जहां भी खेलते हैं, प्रशंसक भारी संख्या में आते हैं. उम्मीद है कि वे एडिलेड में भी हमारा उत्साहवर्धन करेंगे.

Advertisement
मौसम का रहा असर

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाकर अपनी टीम को 29 गेंद रहते जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत 131 रन के लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था क्योंकि गेंद थोड़ी स्विंग कर रही थी. उन्होंने कहा,

मौसम ने अपना असर दिखाया. सभी दर्शकों का शुक्रिया जो मैदान पर रहे. जीत हासिल करना अच्छा लगता है. घर पर जीतना हमेशा अच्छा लगता है. मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बहुत पसंद है. 

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल का वनडे कप्तानी डेब्यू हार से शुरू, पर्थ में कंगारुओं के आगे पस्त हुई टीम इंडिया

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

गेंद थोड़ी स्विंग कर रही थी. हम जानते थे कि दोनों टीमों के लिए यही स्थिति होगी इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल था. मुझे हमारे युवा खिलाड़ियों पर गर्व है जो मैदान पर उतरे और हमें जीत दिलाई.

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला वनडे मुकाबला 23 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. गिल को बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे जीत का इंतजार है और वो चाहेंगे कि एडिलेड में वो इसे पूरा कर पाएं.

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement