The Lallantop

अर्शदीप के बाद सुंदर का कमाल, होबार्ट में काम कर गया गंभीर का ये दांव

मेलबर्न में हार के बाद होबार्ट में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. इस दौरान Arshdeep Singh ने बॉलिंग और Washington Sundar ने बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन किया.

Advertisement
post-main-image
वॉशि‍ंगटन सुंदर ने 187 रन के टारगेट को चेज करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. (फोटो- AFP)

टीम इंडिया ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है. हालांकि, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को पूरी तरह से आउटप्ले कर दिया था. अब होबार्ट में टीम को वापसी की उम्मीद थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टॉस जीतने के साथ ही टीम ने कई चीजें सही कीं. इसमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की ओर से दिए गए शुरुआती झटके, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के एक ही ओवर में डबल अटैक और चेज में तेजतर्रार बैटिंग ने हमेशा टीम इंडिया को हावी रखा. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और टिम डेविड (Tim David) ने तेजतर्रार बैटिंग कर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया पर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की टीम में कमी साफ नज़र आई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तीनों चेंज ने किया अपना काम

टीम इंडिया ने होबार्ट में तीन बदलाव किए. पहला हर्षि‍त राणा की जगह अर्शदीप सिंह खेले. दूसरा कुलदीप यादव की जगह वॉशि‍ंगटन सुंदर ने ली और तीसरा संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिला. कहीं न कहीं तीनों ही बदलाव टीम के जीत में अहम साबित हुए. अर्शदीप ने तीन विकेट झटककर पहले बॉलिंग में अपना जलवा दिखाया. इसके बाद सुंदर और जितेश ने बैटिंग में अंत तक टिककर मैच जीतने में योगदान निभाया.

सुंदर को ख‍िलाकर जब एक भी ओवर बॉलिंग नहीं दी गई तो वो फैसला काफी चौंकाने वाला नज़र आ रहा था. लेकिन, सुंदर ने अपनी बैटिंग से सारी कसर पूरी कर दी. उन्होंने महज 23 बॉल्स में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. वो अपनी फ‍ि‍फ्टी पूरी कर सकते थे. टीम को जब जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी, जितेश शर्मा ने चौका लगा दिया. जितेश ने भी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 13 बॉल्स में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : ड्रॉप करने वालों को अर्शदीप ने बताई अपनी अहमियत, गंभीर ने हर्षित को बैठाया तो संजू-कुलदीप को भी बाहर किया

अर्शदीप ने फिर दर्शाया क्यों वो बेहतर

इससे पहले, अर्शदीप ने मौका मिलते दिखा दिया कि क्यों वो टी20 में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बॉलर हैं. उन्होंने शुरुआती दो ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दे दिए. साथ ही अंतिम ओवर में भी सेट स्टोइनिस को चलता किया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने भारत के ख‍िलाफ खतरनाक बैटिंग करने वाले ट्रे‍वि‍स हेड को पहले ही ओवर में चलता कर दिया. शुरुआती दोनों टी20 मुकाबले में अर्शदीप की जगह हर्षि‍त राणा को ख‍िलाया गया था. इसे लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की भी काफी आलोचना हुई थी क्योंकि अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में इंडिया के हाईएस्ट विकेटटेकर हैं.

Advertisement
डेविड-स्टोइनिस की शानदार बैटिंग बेकार

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, शुरुआती दो झटके लगने के बावजूद बहुत फर्क नहीं पड़ा. टिम डेविड ने इसके बाद महज 23 बॉल्स में उन्होंने फि‍फ्टी जड़ दी. हालांकि, दूसरी तरफ से कप्तान मार्श और ओवन दोनों को वरुण ने आउट कर दिया, पर इसके बाद स्टोइनिस ने डेविड का पूरा साथ दिया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. हालांकि, 13वें ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का जड़ने की कोशि‍श में डेविड ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े तिलक वर्मा को कैच थमा दिया. 

टिम ने इस दौरान महज 38 बॉल्स में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. बुमराह ने छठे ओवर में ही डेविड को फंसा लिया था, लेकिन सुंदर ने पॉइंट पर कैच ड्रॉप कर दिया. तब टिम सिर्फ 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे. स्टोइनिस को भी रिंकू के हाथों 43 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. इसके बाद उन्होंने 39 बॉल्स में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए.  हालांकि, इसके बाद अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह की ही बॉल पर लॉन्ग ऑन पर रिंकू ने ही उनका कैच लपककर पारी का अंत किया. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली जेमिमा रोड्र‍िग्स कौन है? जान लीजिए उनकी कहानी

Advertisement