विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने 2 दिसंबर को कन्फर्म किया कि भारत के पूर्व कप्तान ने आने वाले घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. DDCA सेक्रेटरी अशोक शर्मा ने इंडिया टुडे को बताया कि विराट ने DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली को बताया है कि वह VHT में खेलेंगे. इसी के साथ कोहली के खेलने को लेकर हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया.
विराट 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, DDCA की बात सुन खुश हो जाएंगे कोहली फैन्स
टीम इंडिया के बैटर Virat Kohli 15 साल बाद दिल्ली के लिए Vijay Hazare Trophy में खेलेंगे. अंतिम बार वो 2010 में सर्विसेज के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेले थे.
.webp?width=360)

टूर्नामेंट में दिल्ली अपने कैंपेन की शुरुआत 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी. इस मैच में अब उम्मीद है कि डोमेस्टिक 50 ओवर मैच के मुकाबले आम तौर पर कहीं ज़्यादा दर्शक उमड़ेंगे. कोहली आखिरी बार फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ इस कॉम्पिटिशन में खेले थे. उन्होंने 2013 NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के बाद से दिल्ली के लिए कोई लिस्ट A गेम नहीं खेला है. उनकी वापसी ऐसे समय में हुई है, जब BCCI ने सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स के लिए डोमेस्टिक मैच खेलना कम्पलसरी कर दिया है.
चिन्नास्वामी में होंगे दिल्ली के लीग मैचकोहली अब सिर्फ़ भारत के लिए ODI खेलते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 52वीं सेंचुरी लगाकर फिर अपनी क्लास दिखा दी है. विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी मौजूदगी दिल्ली के लिए एक बड़ा बूस्ट होगी. दिल्ली को अपने लीग मैच अलूर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने हैं. चिन्नास्वामी कोहली का IPL में होम ग्राउंड है. वहां उन्होंने अपना पूरा IPL करियर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बिताया है. यही कारण है कि दिल्ली के मैच में काफी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. लेकिन, खबर है कि बेंगलुरु में दर्शकों को ये मैच देखने की अनुमति नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें : सूर्यवंशी के कहर के बाद सरफराज का तांडव, 47 गेंदों पर ठोका सैकड़ा!
इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में ‘कोहली इफेक्ट’ पहले ही दिख चुका है. रणजी ट्रॉफी में वह एक दशक से ज़्यादा समय के बाद दिल्ली के लिए खेले तो 12,000 से ज़्यादा दर्शक उन्हें देखने पहुंचे थे. अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके खेलने के फ़ैसले ने वर्कलोड को लेकर हिचकिचाहट की अफवाहों को खत्म कर दिया है.
भारत का ODI कैलेंडर धीरे-धीरे अगले सीज़न की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में उनका VHT में हिस्सा लेना BCCI के निर्देश के मुताबिक है. बोर्ड का इसे लेकर यही मकसद है कि सीनियर प्लेयर्स डोमेस्टिक स्ट्रक्चर से जुड़े रहें. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस साल की शुरुआत में कोहली के साथ टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था. विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए उनके भी खेलने की उम्मीद है. दोनों सीनियर बैटर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची ODI में अच्छी फॉर्म में दिखे थे. अब दोनों एक बार फिर 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरे वनडे में नज़र आएंगे.
वीडियो: विराट कोहली का ऐसा कारनामा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट पूरे करियर में नहीं कर सके











.webp)

.webp)
.webp)

.webp)

.webp)



