The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sarfaraz Khan scored 47 balls century against Assam in SMAT 2025

सूर्यवंशी के कहर के बाद सरफराज का तांडव, 47 गेंदों पर ठोका सैकड़ा!

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में अब दो सप्ताह ही बचे हैं. इसी बीच, Sarfaraz Khan ने मुंबई के लिए SMAT 2025 में महज 47 बॉल्स पर सेंचुरी ठोक दी है. इसके दम पर मुंबई ने असम को 98 रनों से रौंद दिया.

Advertisement
Sarfaraz Khan, SMAT 2025
सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के ख‍िलाफ लगाई सेंचुरी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 दिसंबर 2025 (Published: 08:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2026 के ऑक्शन में अब सिर्फ दो सप्ताह बचे हैं. ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्लेयर्स की फॉर्म पर सभी फ्रेंचाइजी की नज़रें हैं. इसी बीच, मुंबई के बैटर सरफराज खान ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगा दिया है. 28 साल के सरफ़राज़ ने 47 बॉल्स में 100 रन बनाए. इसके दम पर मुंबई ने 2 दिसंबर को लखनऊ में हुए मुकाबले में असम पर 98 रनों से ज़बरदस्त जीत हासिल की.

सरफराज ने नाबाद 100 रन बनाए

सरफराज ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 7 छक्कों और 8 चौकों के दम पर शतकीय इनिंग खेली. मुंबई को ओपनर आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे ने मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि, आयुष जल्दी आउट हो गए. इसके बाद रहाणे और सरफराज ने दूसरे विकेट के लिए महज 39 बॉल्स में 51 रन जोड़ दिए. सरफराज ने इसके बाद भी अपनी तेजतर्रार पारी को बरकरार रखा.

रहाणे के बाद उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ भी तेजी से रन जोड़े. सूर्या ने 12 बॉल्स पर 20 रन बनाए. लेकिन, सरफराज अलग ही मूड में नज़र आ रहे थे. उन्होंने महज 47 बॉल्स पर नाबाद 100 रन बनाए. इसकी वजह से मुंबई ने 4 विकेट पर 220 रन बना दिए. रही सही कसर मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने पूरी कर दी. उन्होंने 5 विकेट चटककर असम की पूरी टीम को महज 122 रन पर समेट दिया.

ये भी पढ़ें : मैक्सवेल का IPL से रिटायरमेंट? ऑक्शन से पहले किया इमोशनल पोस्ट

क्या IPL में होने वाली है वापसी?

सरफराज पिछले दो साल से IPL में नहीं खेले हैं. ऐसे में अपनी इस पारी से उन्हें उम्मीद होगी कि इस बार ऑक्शन में उन्हें खरीदार मिल जाएंगे. मुंबई के इस टैलेंटेड बैटर ने आखिरी बार 2023 में IPL में खेला था. हालांकि, उस सीजन वह चार मैचों में महज 53 रन बना सके थे. 2015 में डेब्यू के बाद से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी कई फ्रेंचाइजी को रिप्रजेंट कर चुके हैं.

पिछले साल वह टीम इंडिया के टेस्ट सेटअप का हिस्सा थे. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें खरीदार नहीं मिले थे. हालांकि, इस मिनी-ऑक्शन में भारतीय मिडिल-ऑर्डर बैटर्स की ज़्यादा डिमांड होने से फ्रेंचाइजी उनमें रुचि ले सकते हैं. पंजाब किंग्स ने उनके भाई मुशीर खान को पिछले साल के मेगा ऑक्शन में खरीदने के बाद इस साल रिटेन किया है.

वैभव और पंड्या ने भी खेली दमदार पारियां

इससे पहले, 2 दिसंबर को बिहार के युवा वैभव सूर्यवंशी ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के शतकवीर बनकर धूम मचा दी. 14 साल के वैभव ने कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार के लिए 61 गेंदों पर 108 रन बनाए. हालांकि, बिहार 176 रन का बचाव नहीं कर सका. महाराष्ट्र के स्टैंड-इन कप्तान पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों में 66 रन बनाकर आसानी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

वहीं, दो महीने बाद मैदान पर चोट से वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद में 42 गेंदों पर 77 रन बनाकर बड़ौदा को पंजाब के खिलाफ 223 रन के टारगेट को चेज करने में मदद की. हालांकि, वापसी पर हार्दिक की बॉलिंग में लय नहीं दिखी. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 50 से ज़्यादा रन लुटा दिए.

वीडियो: सरफराज खान का टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ, कांग्रेस लीडर शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर क्या आरोप लगाए?

Advertisement

Advertisement

()