The Lallantop

जावेद अख्तर ने विराट कोहली से कुछ मांगा है

Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया. कई दिग्गज खिलाड़ी और फैंस को यह लगता है कि कोहली ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट को छोड़ने में जल्दबाजी की है. इस लिस्ट में Javed Akhtar भी शामिल हैं.

post-main-image
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. (Photo-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट संन्यास से करोड़ों फैंस का दिल टूटा. नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेट की दुनिया के लोगों ने अपनी निराशा जाहिर की. बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी कोहली के संन्यास से निराश हैं. उन्होंने एक्स पर विराट कोहली से खास अपील की है. 

जावेद अख्तर ने खुद को कोहली का फैन बताया. उन्होंने लिखा,

विराट मुझसे बेहतर जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है लेकिन ग्रेट प्लेयर का फैन होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि उनके जल्दबाजी में किए गए फैसले से मैं निराश हूं. मुझे ऐसा लगता है कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. मैं दिल से ये गुजारिश करना चाहता हूं कि वो अपने फैसले पर दोबारा विचार करें.'

इसके बाद यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. शिवानी वर्मा नाम की यूजर ने लिखा,

बेशक विराट जानते हैं कि उनके लिए क्या बेस्ट है. लेकिन मैं लंबे समय से उनकी फैन रही हूं और मुझे लगता है कि उन्होंने जल्दी संन्यास का एलान कर दिया. उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बचा है. मैं सच में चाहती हूं वह फिर से इस बारे में सोचें. इस खेल को उनकी जरूरत है.

एजे नाम के यूजर ने लिखा,

वह टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं. उनका औसत युवा खिलाड़ियों जैसा ही है. जब वह अपने फॉर्म में होते हैं तो कोई उनके आस-पास भी नहीं होता. जब कोहली फॉर्म में होते हैं तो विराट सबसे बेस्ट हैं, जब फॉर्म में नहीं होते हैं तो बाकी बल्लेबाजों जितना अच्छे हैं.

पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन ने भी यह माना कि विराट के टेस्ट करियर में एक-दो साल और थे.

मैं यह महसूस करने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं कि क्या विराट के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए 1 या 2 साल और बचे थे, यह खास सवाल पिछले कुछ समय से मेरे दिमाग में घूम रहा है, क्या उनके एनर्जी लेवल के कारण उन्होंने संन्यास लिया या इसकी वजह कुछ और है.

विराट कोहली का टेस्ट करियर 123 मैच लंबा था. इस दौरान 9 हजार से ज्यादा रन बनाए. उनके नाम 30 शतक भी हैं. कोहली का हमेशा से सपना था कि वह टेस्ट में 10 हजार बनाएं लेकिन यह नहीं हो सका. 

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?