The Lallantop

पाकिस्तानी हिंदू महिला कशिश चौधरी ने क्या किया जो पूरी दुनिया में हो रहे चर्चे?

Kashish Chaudhary ने Pakistan के Balochistan की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनने का इतिहास रच दिया है. बलूचिस्तान के CM सरफराज बुगटी ने कशिश को पाकिस्तान की शान करार दिया है. तमाम मुश्किलों के बावजूद पाकिस्तान में हिंदू लड़कियां लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.

post-main-image
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी के साथ कशिश चौधरी. (X/@dpr_gob)

पाकिस्तान की 25 साल की कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है. वो बलूचिस्तान प्रांत में पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बन गई हैं. कशिश बलूचिस्तान के चगाई जिले के दूरदराज कस्बे नोहस्की से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा पास करके ये कामयाबी हासिल की.

सोमवार, 12 मई को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी से क्वेटा में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वो महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी और प्रांत के विकास में अपना योगदान देंगी.

कशिश के पिता गिरधारी लाल एक छोटे व्यापारी हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी मेहनत और लगन से असिस्टेंट कमिश्नर बन गई है.”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी हमेशा से पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखती थी.

मुख्यमंत्री बुगटी ने कशिश की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पूरे देश और बलूचिस्तान के लिए गर्व का पल है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी मेहनत से महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रहे हैं.

उन्होंने कहा,

"कशिश देश और बलूचिस्तान के लिए गौरव का प्रतीक है."

हाल के सालों में हिंदू समुदाय की महिलाओं ने पाकिस्तान में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचने के लिए उन्होंने कई सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक रुकावटों को पार किया है. अब कशिश का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है.

2022 में कराची की मनेश रोपेटा ने हिंदू समुदाय की पहली महिला पुलिस सुपरिंटेंडेंट बनने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा पुष्पा कुमारी कोहली ने कराची में पुलिस सब इंस्पेक्टर और सुमन पवन बोदानी ने हैदराबाद में सिविल जज बनकर अपनी मेहनत से समाज में जगह बनाई है.

सिंध प्रांत के राजनेता रमेश कुमार वंकवानी ने कहा कि युवा हिंदू लड़कियों को उनके परिवारों का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में अहम भूमिका निभा रही हैं.

वीडियो: Operation Sindoor पर Bhuvan Bam के पोस्ट से भड़के पाकिस्तानी फैन, भुवन ने ऐसे सिखाया सबक