विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ दिया है. इस पारी के साथ ही उन्होंने सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ दिया. इस फॉर्मेट में सचिन के नाम 49 शतक हैं. विराट ने 117 रन की पारी में नौ चौके और 2 छक्के लगाकर भारत को 350 के पार पहुंचाया. इस पारी को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने स्टैंड्स से देखा. सचिन ने इस पारी पर ट्वीट किया है. पर उससे पहले आपको ये बता देते हैं, विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ क्या कहा.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार क्या बोले विराट कोहली?
विराट कोहली ने सचिन का 49 वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उसके बाद Virat Kohli और Sachin Tendulkar ने एक दूसरे पर जो कहा है, वो दिल जीत लेगा!

मिड-मैच प्रेज़ेटेशन में विराट ने कहा,
मैं अभी सिर्फ इसे फील कर रहा हूं. उस महान क्रिकेटर (सचिन) ने अभी मुझे बधाई दी. ये किसी सपने जैसा है. ये हमारे लिए बड़ा मैच था और मैंने अपना रोल निभाया. मेरे आसपास बाकी प्लेयर्स ने अपना काम किया. मेरे लिए सबसे ज़रूरी काम है टीम को मैच जिताना. मुझे इस टूर्नामेंट में ये रोल दिया गया है और मैं इसे निभाने की कोशिश कर रहा हूं. कंसिस्टेंसी के पीछे यही राज़ है - टीम के लिए खेलो और सिचुएशन के हिसाब से खेलो. सचिन पाजी स्टैंड्स में थे. मेरे लिए इस भावना को ज़ाहिर करना बहुत मुश्किल है. मेरी लाइफ़ पार्टनर (अनुष्का शर्मा), मेरे हीरो (सचिन) - यहां मौजूद हैं. वानखेडे में ये सारे फ़ैन्स भी हैं. 400 के क़रीब पहुंचना अच्छा है. श्रेयस को ढेर सारा क्रेडिट. राहुल ने भी अच्छा फिनिश दिया.
सचिन ने विराट की पारी के बाद ट्वीट किया,
मैच में क्या हुआ?पहली बार जब मैं आपसे ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब बाकी प्लेयर्स ने आप से प्रैंक कर मेरे पैर छूने को कहा था. मैं उस दिन खूब हंसा था. पर बहुत जल्द, आपने मेरा दिल छू लिया था, अपने स्किल और जुनून से. मैं बहुत खुश हूं कि एक जवान लड़का एक ‘विराट’ प्लेयर बन गया है.
मुझे बहुत खुशी है कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है. क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेज पर करना, वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में करना, मेरे होम ग्राउंड पर करना... ये इस पारी को और ख़ास बनाता है.
भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टॉस जीता और शानदार बैटिंग की. रोहित शर्मा ने 29 बॉल में 47 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. फिर आई विराट और शुभमन गिल की बारी. गिल ने 80 और कोहली ने शतक जड़ा. गिल बीच मैच रिटायर्ड हर्ट भी हुए. इस बीच श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने 105 रन कूट दिए. केएल राहुल ने भी 39 रन बनाए. भारत ने बोर्ड पर 397 रन चढ़ा दिए हैं.
वीडियो: विराट कोहली की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को माइकल वॉन ने बुरा सुना दिया!