उद्योगपति संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है. संजय और उनकी दूसरी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपनी सौतेली मां और संजय की तीसरी पत्नी पर उन्हें वसीयत से बाहर रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर पिता की प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांगा है. उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा कपूर को नोटिस जारी किया है.
करिश्मा के बच्चों ने कहा- सौतेली मां ने बनाई फर्जी वसीयत, HC का आदेश- प्रिया दिखाएं एक-एक संपत्ति
Sunjay Kapoor Property Case: समायरा और कियान ने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेवा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में किसी भी तरह की वसीयत होने से इनकार किया था. लेकिन फिर 21 मार्च 2025 का एक दस्तावेज पेश किया, जिसे उन्होंने वसीयत बताया.


बार एंड बेंच में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया सचदेवा कपूर से कहा है कि वह संजय कपूर की सभी चल और अचल संपत्तियों की लिस्ट कोर्ट में पेश करें. जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने आदेश जारी करते हुए कहा,
“नोटिस जारी करें. जवाब दो हफ्ते में दिया जाए. प्रिया कपूर को संजय कपूर की सभी चल और अचल संपत्तियों की लिस्ट पेश करनी होगी. ये संपत्तियां 12 जून तक की स्थिति के अनुसार घोषित की जानी चाहिए.”
कोर्ट ने प्रिया कपूर से पूछा कि वह करिश्मा के बच्चों को वसीयत की कॉपी देने में क्यों हिचकिचा रही हैं. जज ने कहा,
“मुझे नहीं समझ आता कि आप बच्चों को वसीयत की कॉपी क्यों नहीं देना चाहतीं. अगर यह गोपनीयता की बात है, तो हम एक गोपनीयता क्लब भी बना सकते हैं. हम इस तरह के मामलों में अक्सर यह करते हैं.”
इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 अक्टूबर को होगी.
करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक सिविल यानी दीवानी मुकदमा दायर किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेवा कपूर ने उनके पिता की पूरी संपत्ति हड़पने के लिए वसीयत में जालसाजी करने की कोशिश की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बच्चों ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पिता की संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां ने जाली वसीयत बनाई और उन्हें पिता की संपत्ति से बाहर कर दिया है. बच्चों के वकील का कहना है कि शुरू में ही यही बताया गया था कि कोई वसीयत नहीं है. लेकिन जब संपत्ति के कागज दिखाने की मांग की गई, तब पहले गोपनीयता डॉक्यूमेंट साइन करने की शर्त रखी गई, जिसे बच्चों ने ठुकरा दिया. आरोप है कि बाद में 21 मार्च 2025 का एक दस्तावेज पेश किया गया, जिसे वसीयत बताया गया, लेकिन उन्हें उसकी भी कॉपी नहीं दी गई.
यह भी पढ़ेंः संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? मां और पत्नी में टकराव
बता दें कि प्रिया संजय की तीसरी पत्नी हैं. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. वहीं, करिश्मा और संजय की शादी 2003 से 2016 तक चली थी. उनके दो बच्चे समायरा और कियान 2005 और 2011 में हुए.
बतादें कि संजय कपूर का इसी साल जून में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह सोना कॉमस्टार के फाउंडर और चीफ थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 30,000 करोड़ रुपये की आंकी गई है.
वीडियो: करिश्मा कपूर ने बताया, राजा हिंदुस्तानी में किसिंग सीन के दौरान क्या दिक्कत हुई?