The Lallantop

बेटी के स्कूल एडमिशन पर पति से झगड़ा हुआ, मां ने तीनों बेटियों को गला घोटकर मार डाला

मृतक तेजकुमारी अपनी बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. लेकिन गुंजन का एडमिशन न होने के बाद पति से उसका विवाद और बढ़ गया. इस दौरान पति विकास ने पत्नी से बात करनी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद महिला ने बच्चों की हत्या कर खुद की भी जान ले ली.

Advertisement
post-main-image
29 साल की महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. (मृतक बच्चे और महिला)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक 29 साल की महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद उसने खुद भी जान दे दी. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच की जा रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मनुदेव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बागपत जिले के टिकरी गांव की है. जहां पर तेजकुमारी अपने पति विकास कुमार और तीन बच्चियों के साथ रहती थी. विकास एक टूरिस्ट बस ड्राइवर है. मंगलवार, 9 सितंबर को जब वह लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तेजकुमारी अपनी तीन बेटियों गुंजन, किट्टो और मीरा के साथ मृत मिली. गुंजन सात साल की थी और किट्टो दो साल की. जबकि मीरा सिर्फ चार महीने की थी. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों का दुपट्टे से गला घोटा गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. दोनों में आए दिन विवाद होता था. मृतक तेजकुमारी अपनी बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. लेकिन गुंजन का एडमिशन न होने के बाद पति से उसका विवाद और बढ़ गया. इस दौरान पति विकास ने पत्नी से बात करनी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद महिला ने बच्चों की हत्या कर खुद की भी जान ले ली. 

Advertisement

मृतक के जेठ जगपाल ने बताया, “विकास की यह दूसरी शादी थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. विकास और तेजकुमारी की मुलाकात बस में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.” उन्होंने आगे बताया कि मृतका की एक बच्ची पहले से थी. वहीं दो बच्चियां विकास से शादी के बाद हुई थीं.

वहीं बागपत जिले के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वीडियोग्राफी करते हुए जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला. जबकि उसके तीन बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे. बच्चों के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी. 

अधिकारी ने कहा कि चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

वीडियो: मथुरा में बच्चे की हत्या कर फेक SC ST एक्ट लगा पड़ोसी को फंसाया

Advertisement