उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक 29 साल की महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद उसने खुद भी जान दे दी. घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच की जा रही है.
बेटी के स्कूल एडमिशन पर पति से झगड़ा हुआ, मां ने तीनों बेटियों को गला घोटकर मार डाला
मृतक तेजकुमारी अपनी बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. लेकिन गुंजन का एडमिशन न होने के बाद पति से उसका विवाद और बढ़ गया. इस दौरान पति विकास ने पत्नी से बात करनी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद महिला ने बच्चों की हत्या कर खुद की भी जान ले ली.


इंडिया टुडे से जुड़े मनुदेव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बागपत जिले के टिकरी गांव की है. जहां पर तेजकुमारी अपने पति विकास कुमार और तीन बच्चियों के साथ रहती थी. विकास एक टूरिस्ट बस ड्राइवर है. मंगलवार, 9 सितंबर को जब वह लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तेजकुमारी अपनी तीन बेटियों गुंजन, किट्टो और मीरा के साथ मृत मिली. गुंजन सात साल की थी और किट्टो दो साल की. जबकि मीरा सिर्फ चार महीने की थी. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों का दुपट्टे से गला घोटा गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. दोनों में आए दिन विवाद होता था. मृतक तेजकुमारी अपनी बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. लेकिन गुंजन का एडमिशन न होने के बाद पति से उसका विवाद और बढ़ गया. इस दौरान पति विकास ने पत्नी से बात करनी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि इसी के बाद महिला ने बच्चों की हत्या कर खुद की भी जान ले ली.
मृतक के जेठ जगपाल ने बताया, “विकास की यह दूसरी शादी थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. विकास और तेजकुमारी की मुलाकात बस में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.” उन्होंने आगे बताया कि मृतका की एक बच्ची पहले से थी. वहीं दो बच्चियां विकास से शादी के बाद हुई थीं.
वहीं बागपत जिले के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वीडियोग्राफी करते हुए जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला. जबकि उसके तीन बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे. बच्चों के गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी.
अधिकारी ने कहा कि चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
वीडियो: मथुरा में बच्चे की हत्या कर फेक SC ST एक्ट लगा पड़ोसी को फंसाया