The Lallantop
Advertisement

'क्रिकेट खेलने आया हूं, इज्जत कमाने नहीं', कोहली जैसा अग्रेशन अब शायद ही मिल पाए!

दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में हमेशा अटैकिंग स्टाइल अपनाया. चाहे उनकी बल्लेबाजी हो या फिर कप्तानी. विदेशी जमीन पर कोहली ने अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अग्रेशन से भी विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया. उनका यह स्टाइल फैंस को काफी पसंद रहा.

Advertisement
VIRAT KOHLI, virat kohli controversies, cricket news
विराट कोहली ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
12 मई 2025 (Updated: 12 मई 2025, 08:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारतीय जर्सी पहने नजर आएंगे. टी20 के बाद विराट कोहली ने टेस्ट करियर को भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. कोहली को मैदान पर हमेशा से ही उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है. टेस्ट फॉर्मेट में भी कई ऐसे मौके आए जब कोहली ने अपने अग्रेशन से विदेशी टीमों का मुंह बंद कर दिया. मैदान पर बल्ले से तो मैदान के बाहर अपने तीखे बयानों से कोहली विरोधियों के लिए सिर दर्द बन गए थे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को दिया जवाब

साल 2014 में कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अग्रेसिव बयान दिया था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही उन्हें टीम की कप्तानी मिली थी. एडिलेड टेस्ट में उनकी मिचेल जॉनसन और ब्रैड हैडिन से जमकर बहस हुई थी. जॉनसन ने मैच के दौरान कोहली को गेंद भी मारी थी. इस मैच के बाद कोहली से सवाल किया था कि क्या वह जॉनसन की इज्जत करते हैं. कोहली ने कहा था,

मैं उनमें से कुछ की इज्जत करता हूं लेकिन अगर कोई मेरी इज्जत नहीं करेगा तो मेरे पास उनकी इज्जत करने का कोई कारण नहीं है. मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं, किसी से इज्जत कमाने नहीं.'

ऑस्ट्रेलिया को बताया था चीटर

2017 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली ने खुलकर ऑस्ट्रेलिया को चीटर कहा था. बेंगलुरु टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने डीआरएस कॉल लेते समय मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था जबकि यह नियमों के खिलाफ है. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लाइन पार करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी ऐसा किया है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कोहली के आरोप को गलत बताया था.

स्टंप माइक पर दिखाया गुस्सा

साल 2021-22 में  भारत साउथ अफ्रीका के दौरे पर था. इस दौरे पर भी कोहली का अग्रेशन सामने आया जब उन्होंने खुलकर मेजबान पर बड़ा आरोप लगाया. केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन डीआरएस फैसले के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्टंप माइक पर जाकर गुस्सा जाहिर किया. कोहली ने कहा,

तुम्हें जीतने के बेहतर तरीके ढूंढने चाहिए, सुपरस्पोर्ट. पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है.

इसी मैच के दौरान कोहली की बेटी का चेहरा भी स्क्रीन पर दिखाया गया था और भारतीय बल्लेबाज इससे भी नाराज दिखाई दिए थे. उन्होंने ब्रॉडकास्टर की इस हरकत को प्राइवेसी में खलल माना था.

2021 की पेप टॉक

साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी और कोहली कप्तान थे. टीम लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला खेल रही थी जहां निचले क्रम के प्रदर्शन पर मैच में वापसी की थी. इंग्लैंड की दूसरी पारी से पहले विराट कोहली ने टीम को पेप टॉक दी जो काफी अग्रेसिव और असरदार थी. कोहली ने कहा, 

'अगर कोई मुझे हंसते हुए दिखा तो देख लेना, अगले 60 ओवर they should feel hell out there (अगले 60 ओवर उन्हें यहां परेशान कर देना है).' भारत ने यह मैच 151 रन से जीता था.  

विराट कोहली उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कुल 123 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक भी जमाए.

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट में विराट की आखिरी पारी, सफेद जर्सी में नहीं दिखेंगे किंग कोहली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement