The Lallantop

कोहली ने IPL रिटायरमेंट को लेकर जो बात कही वो धोनी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आने वाली है!

IPL 2025 में भी विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. RCB में कोहली के साथी Swastik Chikara ने कोहली के IPL से रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और एमएस धोनी IPL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा हैं. (Photo-PTI)

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने संन्यास को लेकर चर्चा में है. कोहली पहले ही टी20 औऱ टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. अब कोहली के वनडे करियर पर भी सवाल उठ रहे हैं. ये तय नहीं है कि कोहली कब तक वनडे क्रिकेट खेलेंगे. इन सब के बीच विराट कोहली के साथ RCB में खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने इस स्टार खिलाड़ी के IPL संन्यास को लेकर बड़ी बात बताई है. जो शायद धोनी फैंस को अच्छी न लगे.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोहली के साथ नजर आते थे चिकारा

विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा IPL 2025 में सोशल मीडिया पर छाए रहे. अपने प्रदर्शन से ज्यादा विराट कोहली के कारण. चिकारा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं, पूरे सीजन में उनकी और कोहली की कई वीडियो वायरल हुई. इस दौरान कोहली ने चिकारा से अपने संन्यास पर भी बात की.

चिकारा ने कोहली के संन्यास पर कही बड़ी बात

एक मीडिया संस्थान से बातचीत में चिकारा ने बताया कि कोहली IPL तब तक खेलेंगे जब तक वो फिट हैं. वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलना चाहते हैं. चिकारा ने बताया,

Advertisement

भइया ने मुझसे कहा कि 'तब तक क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मैं पूरा फिट हूं. मैं इम्पैक्ट प्लेयर की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा .मैं पूरे 20 ओवर फ़ील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाज़ी करूंगा. जिस दिन मुझे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलना होगा, मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा.

यह भी पढें- जिस कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते टॉप एथलीट, उन्हीं के स्टूडेंट ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

धोनी फैंस को पसंद नहीं आएगा ये बयान

अब स्वास्तिक ने कोहली को लेकर जो बात बताई वो शायद धोनी फैंस को तंज लग सकता है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले हैं. अगर धोनी 20 ओवर विकेटकीपिंग करने की स्थिति में नहीं होते हैं तो कम से कम वो बल्लेबाजी कर पाते हैं. हालांकि धोनी इसी कारण ट्रोल भी हुए हैं. कई लोग ये मानते हैं कि धोनी को अब आईपीएल को अलविदा कह देना चाहिए. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलना चाहिए. इसी कारण कोहली का ये कहना कि वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलना चाहते, धोनी फैंस को शायद ही पसंद आए.

Advertisement
IPL 2025 में कैसा था कोहली और धोनी का हाल

IPL 2025 कोहली के लिए बेहद खास रहा था. उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए. साथ ही 18 साल के इंतजार के बाद उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला टाइटल जीता. कोहली अपने आईपीएल करियर में केवल इसी टीम से खेले हैं, ऐसे में उनके लिए जीत और ज्यादा खास थी. वहीं अगर धोनी की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 24.50 के औसत से केवल 196 रन बनाए. उनके बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक नहीं निकला. हालांकि उन्होंने 12 छक्के जरूर लगाए.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

Advertisement