The Lallantop

पिज्जा-बर्गर के शौकीन बुमराह ने रातों-रात सब कुछ क्यों छोड़ दिया? पूर्व कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा

पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी में रफ्तार लाने के लिए उनके एक्शन को बदलने की कोशिश की थी.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर भरत अरुण ने बड़ा खुलासा किया है. (Photo-PTI)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में भारतीय गेंदबाजी की रीड की हड्डी हैं. वो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं और दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार हैं. बुमराह का एक्शन उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाता है. पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में बुमराह के एक्शन को बदलने की कोशिश हुई थी. भरत ने ये भी बताया कि बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के लिए कई बड़े त्याग किए थे.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नेशनल कैंप में बुमराह का एक्शन बदलने की कोशिश हुई

भरत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बुमराह की गेंदों में रफ्तार लाने के लिए उनके एक्शन को बदलने की कोशिश की गई थी. भरत ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

2013 में बुमराह अंडर-19 कैंप के लिए NCA आए थे और उन्होंने चयन के लिए अपनी बात रखी थी. वह टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकेडमी के 30 सदस्यीय कैंप में शामिल थे. सच कहूं तो, हमने बुमराह के एक्शन को बदलने की भी कोशिश की थी. उसे नया रूप दिया गया था. तब एक्शन बहुत अच्छा था लेकिन गेंद तेज़ नहीं जा रही थी. अगर गेंदें ही अफेक्टिव नहीं हैं, तो बेहतरीन एक्शन का क्या मतलब है?

Advertisement
जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के लिए किए कई त्याग

भरत ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा,

वह तेज गेंदबाजी कर सकता था, इसलिए हमने फिजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच से बात की. हमने कहा कि उसके एक्शन को नहीं बदलना चाहते. यह बहुत अनोखा है और बहुत तेज रफ्तार पैदा करता है. लेकिन इससे वह तनाव में भी रहता है.

यह भी पढ़ें- जिस कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते टॉप एथलीट, उन्हीं के स्टूडेंट ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement

भरत अरुण ने बताया कि बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के लिए खाने की पसंदीदा चीजें छोड़ दी थी. कोहली की ही तरह बुमराह ने भी अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की. उन्होंने कहा,

हमने बुमराह को फोन किया और बताया कि तेज गेंदबाज़ी का असर झेलने के लिए, उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी. यह डाइट, एक्सरसाइज और त्याग पर निर्भर करता है. सच कहूं तो, बुमराह तुरंत बदल गए. उसने पौष्टिक खाना शुरू कर दिया, वह जिम में समय बिताने लगा. विराट कोहली की तरह, वह बेहद समर्पित था. उसे बर्गर, पिज़्ज़ा, मिल्कशेक बहुत पसंद थे. उसने रातों-रात सब कुछ छोड़ दिया. गुजरात में रहने वाला एक पंजाबी लड़का. लेकिन गेंदबाज़ी के लिए उसका प्यार किसी भी खाने की लालसा से बढ़कर था.

एशिया कप में दिखेंगे जसप्रीत बुमराह

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के लिए चुना गया है. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. हालांकि उन्होंने इस सीरीज में केवल तीन ही मैच खेले थे. उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया था. हालांकि इसकी काफी आलोचना भी हुई थी. बुमराह एशिया कप के सारे मैच खेलेंगे ये भी फिलहाल तय नहीं है. क्योंकि भारत को एशिया कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

जसप्रीत बुमराह का करियर

बुमराह के करियर की बात करें तो नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 207 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट के 207 मैचों में उन्हें 20.63 के औसत और 33.77 के स्ट्राइक रेट से 457 विकेट लिए हैं. वो तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नौवें नंबर पर हैं.

वीडियो: इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?

Advertisement