The Lallantop

विनोद कांबली अभी भी नहीं चल पा रहे, भाई ने हालत पर कहा- 'सभी प्रार्थना कीजिए'

पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं. उनके छोटे भाई Virendra Kambli ने यह अपडेट दिया है. विनोद कांबली कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके भाई ने लोगों से उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

Advertisement
post-main-image
भारतीय पूर्व क्र‍िकेटर विनोद कांबली को पिछले साल दिसंबर में अस्पताल में कराना पड़ा था भर्ती. (फोटो-PTI)

भारतीय पूर्व क्र‍िकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं. 53 साल के कांबली को अक्टूबर में यूरिन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, वह ठीक होकर घर लौट आए थे, लेकिन दिसंबर में यह समस्या फिर से उभर आई, जिसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाना पड़ा. MRI में उनके दिमाग में खून का थक्का (ब्लड क्लॉट) भी पाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की देखरेख में वह ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए थे.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भाई ने कांबली के हेल्थ पर क्या बताया?

अब, नौ महीने बाद, कांबली की सेहत में सुधार तो है, लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने 'द विक्की लालवानी शो' में उनकी सेहत का ताजा हाल बताया. वीरेंद्र ने बताया कि विनोद कांबली को अभी भी बोलने में दिक्कत होती है और उन्होंने लोगों से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की अपील की.

वीरेंद्र ने बताया, 

Advertisement

वह अभी घर पर हैं. उनकी हालत स्टेबल है, लेकिन इलाज चल रहा है. उन्हें बोलने में दिक्कत होती है. ठीक होने में समय लगेगा. लेकिन वह एक चैंपियन हैं और वह जल्द ठीक हो जाएंगे. उम्मीद है कि वह जल्द ही चलना शुरू कर देंगे. मुझे उन पर बहुत भरोसा है. मुझे उम्मीद है कि आप उन्हें फिर से मैदान पर देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें : एश‍ि‍या कप: भारत-पाकि‍स्तान मैच से पहले वसीम अकरम पॉलिटिक्स पर बोल गए

वीरेंद्र ने आगे कहा, 

Advertisement

उन्होंने 10 दिनों तक रिहैब किया. उनका पूरा बॉडी चेक-अप हुआ, जिसमें ब्रेन स्कैन और यूरिन टेस्ट भी शामिल थे. रिजल्ट्स ठीक थे, ज्यादा दिक्कतें नहीं थीं, लेकिन चूंकि वह चल नहीं पा रहे थे, इसलिए उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई है. उनकी जुबान अभी भी लड़खड़ाती है, लेकिन वह बेहतर हो रहे हैं. मैं बस लोगों से कहना चाहता हूं कि वे उनके लिए दुआ करें ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं. उन्हें आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है.

वीरेंद्र ने यह भी बताया कि वे चार भाई हैं- विनोद, वीरेंद्र, विकास और विद्याधर. विनोद की तरह वीरेंद्र भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया.

वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!

Advertisement