श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप (Asia Cup) की टीम में नहीं चुने जाने पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. उनको शामिल नहीं किए जाने पर कई क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की है. इस लिस्ट में अब संजय मांजरेकर का नाम भी जुड़ गया है.
श्रेयस की अनदेखी पर भड़के मांजरेकर, आंकड़े शेयर कर सेलेक्टर्स पर कसा तंज
Shreyas Iyer को Asia Cup की टीम में नहीं चुने जाने पर कई क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की है. इस लिस्ट में अब संजय मांजरेकर का नाम भी जुड़ गया है.
.webp?width=360)

मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं. शेयर किए गए वीडियो में मांजरेकर ने कहा,
मैंने ये कई सालों से देखा है कि सेलेक्टर्स की आदत होती है कि किसी खिलाड़ी को एक फॉर्मेट के प्रदर्शन पर दूसरे फॉर्मेट में चुन लेते हैं. जब मैं देखता हूं कि कोई खिलाड़ी टेस्ट में अच्छा खेलता है और उसे टी20 टीम में जगह मिल जाती है, तो ये मुझे क्रिकेटिंग लॉजिक से बिलकुल परे लगता है. इसका कोई मतलब नहीं बनता.
मांजरेकर ने आगे कहा,
श्रेयस का एशिया कप के लिए इंडिया की टी20 टीम में जगह न मिलना वाकई हैरान करने वाला है. क्योंकि उन्हें पहले सही वजह से टीम से बाहर किया गया था, ये मानकर कि वो घरेलू क्रिकेट में पूरी मेहनत नहीं कर रहे हैं. लेकिन इसका असर उन पर साफ दिखा. जब वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में लौटे, तो उनकी बल्लेबाज़ी पहले से बिल्कुल अलग और बेहतरीन थी. वापसी में उन्होंने कोई गलती नहीं की. फिर उसी फॉर्म को लेकर उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया.
उन्होंने साथ ही कहा,
पिता का छलका दर्दअय्यर ने IPL 2025 में जबरदस्त फॉर्म दिखाया. 50 से ज्यादा का औसत और 170 प्लस स्ट्राइक रेट, मुझे नहीं लगता कि पूरे आईपीएल सीजन में किसी बल्लेबाज ने इस तरह का प्रदर्शन किया होगा. लेकिन इसका इनाम उन्हें क्या मिला? तो वो ये कि उन्हें टीम में जगह ही नहीं दी गई.
इससे पहले श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने नहीं चुने जाने पर BCCI पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,
मुझे समझ नहीं आता कि श्रेयस और क्या करे ताकि उसकी जगह टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में पक्की हो. आईपीएल में वो साल दर साल कमाल कर रहा है. पहले दिल्ली कैपिटल्स, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स. और ये सब सिर्फ एक प्लेयर के रूप में नहीं, बल्कि कप्तान रहकर भी किया है. 2024 में श्रेयस ने केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताया. इस साल पीबीकेएस को फाइनल तक पहुंचा दिया. मैं ये नहीं कह रहा कि उसे टीम इंडिया का कप्तान बना दो, लेकिन कम से कम टीम में सेलेक्शन तो होना ही चाहिए.
श्रेयस अय्यर की बात करें तो इस साल आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ 11 साल बाद टीम को फाइनल में पहुंचाया था, बल्कि खुद बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2025 में खेले 17 मुकाबलों में उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे.
वीडियो: श्रेयस अय्यर करेंगे वनडे टीम की कप्तानी? BCCI ने साफ कर दिया