The Lallantop

श्रेयस, यशस्वी को टीम में नहीं चुने जाने पर पूर्व सेलेक्टर की दो टूक, बोले- 'वर्ल्ड कप भूल जाओ...'

Shreyas Iyer और Yashasvi Jaiswal के टीम में नहीं होने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत (K Srikkanth) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
श्रीकांत ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए गंभीर सवाल (फोटो: PTI)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal). क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी दोनों ही प्लेयर्स एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके. श्रेयस और जायसवाल के टीम में नहीं होने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत (K Srikkanth) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

श्रीकांत ने टीम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के चुने जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

सब कुछ उल्टा ही हो रहा है. अक्षर पटेल से उप-कप्तानी ले ली गई. मुझे समझ नहीं आता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा टीम में कैसे आ गए. IPL को हमेशा T20 में सेलेक्शन का सबसे बड़ा आधार माना जाता है, लेकिन लगता है सेलेक्टर्स ने इस बार पुराने प्रदर्शन को ज्यादा अहमियत दी है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

एशिया कप तो हम इस टीम के साथ जीत भी सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांस नहीं है. क्या आप यही टीम वर्ल्ड कप में ले जाने वाले हैं? क्या यही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी है, जबकि टूर्नामेंट में मुश्किल से छह महीने ही बचे हैं?

श्रीकांत ने साथ ही टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी सवाल पूछे. उन्होंने कहा,

Advertisement

अब इस टीम में नंबर पांच पर कौन खेलेगा? वो या तो संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या फिर रिंकू सिंह ही होंगे. हार्दिक पंड्या आम तौर पर नंबर-5 पर ही खेलते हैं, तो अब अक्षर पटेल छठे नंबर पर नहीं खेल सकते. मुझे समझ ही नहीं आता कि दुबे को इस टीम में क्यों चुना गया. यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL दोनों में परफॉर्म किया है, तो फिर उसका क्या?"

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच अभिषेक नायर ने भी श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं देने पर सवाल उठाया. पूर्व बैटिंग कोच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि श्रेयस अय्यर को उस 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या औचित्य है? मैं 15 की बात नहीं कर रहा, मैं 20 सदस्यीय टीम की बात कर रहा हूं, जिससे श्रेयस अय्यर को यह मैसेज जा रहा है कि वह टीम की प्लानिंग का भी हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि अगर सब चीजें ठीक नहीं भी रहती हैं तो टीम में या तो रियान पराग जगह बनाएंगे, या रिजर्व्ड प्लेयर्स में से कोई और."

एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होना है. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है. अब देखना होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.

वीडियो: हार्दिक पंड्या को कप्तान न बनाए जाने पर भड़के वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर के. श्रीकांत

Advertisement