The Lallantop

विराट कोहली की बड़ी बहन ने की थी खूब पिटाई, वजह जान आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे!

Virat Kohli का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी बड़ी बहन भावना ढींगरा से मार खाने का किस्सा सुना रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने सुनाया मजेदार किस्सा (PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli). टीम इंडिया के सुपरस्टार क्रिकेटर. फिलहाल कोहली साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए इंडियन टीम (Team India) का हिस्सा हैं. लेकिन इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी बड़ी बहन भावना ढींगरा (Virat kohli's sister bhawna dhingra) से मार खाने के बारे में बता रहे हैं. इसी वीडियो में कोहली बचपन में की गई एक शरारत के बारे में भी बात कर रहे हैं.

दरअसल कोहली ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक छोटी सी बात को लेकर, उन्हें अपनी बहन से पिटाई खानी पड़ी थी. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा,

Advertisement

''मेरी बहन ने मेरी बहुत पिटाई की है. क्योंकि मैं तू करके बात करता था. मुझे तू करके बात करने की आदत थी. लेकिन पता नहीं कि एक दिन ऐसा क्या हुआ कि दीदी को काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने मुझे खूब पीटा. लेकिन इसके बाद से मेरे मुंह से तू निकलना ही बंद हो गया. इसके बाद से मैं उनसे आप करके बात करने लगा. जैसे आप कैसे हो? आप क्या कर रहे हो?''

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी फील्डर ने टपकाया लॉलीपॉप कैच, लोग बोले- 'इनसे ना..'

Advertisement

साथ ही विराट कोहली ने एक और किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार 50 रुपये के नोट के टुकड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा,

‘’मैं जब भी शादियों में जाता था, तब देखता था कि लोग नोट उड़ाकर खूब नाचते थे.  एक दिन मेरे घर पर कुछ लोग आए हुए थे, तो मुझे कुछ सामान खरीदने के लिए 50 रुपये के नोट दिए. मैं इस नोट को देखकर पता नहीं क्यों काफी उत्साहित हो गया. मैं घर से निकला और नीचे जाकर सीढ़ियों पर उस नोट के कई टुकड़े कर हवा में उछालकर खूब नाचा और फिर वापस आ गया. मैंने सामान भी नहीं लिया.'' 

विराट के इतना कहते ही इंटरव्यूअर के साथ-साथ विराट कोहली भी खूब जोर जोर से हंसने लगते हैं. अब ये वीडियो कब का है और ये इंटरव्यू उन्होंने कहां दिया है. इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से कोहली ने अपने बचपन की हरकतों को लेकर खुलकर बात की है, वो फैन्स को काफी रास आ रहा है.

Advertisement

वीडियो: राहुल द्रविड़ IND vs SA टेस्ट सीरीज से ठीक पहले क्या कह फैन्स को इमोशनल कर दिया?

Advertisement