The Lallantop

महिला पहलवान का सम्मान करने विनेश के 'घर' पहुंचे थे बृजभूषण, खाप पंचायतों ने मोर्चा खोल दिया

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उन्हें नाबालिग मामले में तो क्लीन चिट मिल गई लेकिन बाकी केस अब भी कोर्ट में हैं.

Advertisement
post-main-image
विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने की अगुवाई की थी. (Photo-PTI)

बीजेपी नेता और भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) 6 जुलाई को चरखी दादरी पहुंचे. उन्हें यहां जूनियर पहलवान रचना परमार (Rachna Parmar) के सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया था. रचना ने हाल ही में अंडर-17 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (U-17 Asian Wrestling Championship) में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि बृजभूषण के चरखी दादरी पहुंचने का विरोध भी हुआ. चरखी दादरी ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट का गृह जिला है. विनेश ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण आरोप को लेकर हुए धरने की अगुवाई की थी.

Advertisement
बृजभूषण का हुआ विरोध

बृजभूषण पर सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल थीं. बृजभूषण को नाबालिग मामले में तो क्लीन चिट मिल गई लेकिन बचे हुए मामले अब भी कोर्ट में हैं. इसी कारण जिले की कुछ खाप पंचायतों ने बृजभूषण सिंह के चरखी दादरी आने का विरोध किया.  उनका कहना था कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, ऐसे में उन्हें किसी युवा पहलवान के सम्मान के लिए कैसे बुलाया जा सकता है.

विरोध पर क्या बोले बृजभूषण?

बृजभूषण को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. जब उनकी यात्रा को लेकर हो रहे विरोध पर सवाल किया गया तो उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा,

Advertisement

इस गांव की बच्ची रचना परमार ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. मुझे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया, इसलिए मैं आया. मुझे विरोध करने वालों से क्या लेना-देना है. जिसका जो काम है वो करे.

यह भी पढ़ें - "मेरे फेवरिट जर्नलिस्ट कहां हैं?", जीत के बाद शुभमन गिल का मज़ाकिया बदला 

योगेश्वर दत्त को दी अहम जिम्मेदारी 

बृजभूषण के साथ इस कार्यक्रम में ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी शामिल हुए थे. बृजभूषण ने कार्यक्रम में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देनी की बात कही. बृजभूषण ने कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा,

Advertisement

भारत में कई खेल हैं, हम पदक भी जीतते हैं. लेकिन देश के लोगों को हमेशा उम्मीद रहती है कि कुश्ती में भारत को मेडल मिलेगा. ये जो सूखा पड़ा हुआ है गोल्ड का? गोल्ड मेडल भी आएगा. योगेश्वर दत्त की देख-रेख में आएगा और हरियाणा से ही आएगा. मैं वादा करता हूं कि कोई पक्षपात नहीं होगा.

बृजभूषण जिस जगह ये बात कह रहे थे वहीं की विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंची थीं. हालांकि अतिरिक्त वजन होने की वजह से विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. बृजभूषण ने तब विनेश की काबिलियत पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि विनेश बेईमानी से पेरिस गईं और उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ा. विनेश अब जुलाना से विधायक हैं और रेसलिंग से संन्यास ले चुकी हैं. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

Advertisement