The Lallantop

बेन स्टोक्स की कप्तानी पर दिग्गज क्रिकेटर ने उठाए सवाल, बोले- 'उनके बारे में हाइप...'

Ben Stokes को अग्रेसिव कप्तान माना जाता है. हालांकि भारत की युवाओं से भरी टीम के सामने उनके फैसले उलटे पड़ते नजर आए. इसी कारण अब स्टोक्स की कप्तानी पर सवाल उठ गए हैं.

Advertisement
post-main-image
बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तानों में शुमार किया जाता है. (Photo-PTI)

लीड्स टेस्ट में जीत के बाद बर्मिंघम में इंग्लैंड का जिस तरह का प्रदर्शन रहा, उसके बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी सवालों के घेरे में हैं. इस मैच में बेन स्टोक्स के ज्यादातर फैसले उल्टे पड़े. ये सब देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्टोक्स की कप्तानी को निराशाजनक बताया. उनके मुताबिक स्टोक्स को बतौर कप्तान बेमतलब ही हाइप किया जाता है.

Advertisement

5 जुलाई को कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,  

मुझे कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में हाइप कभी समझ में नहीं आई. सूरज की रोशनी के साथ एक सपाट ट्रैक पर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे दिन जब पिच में कुछ जान थी, एज लग रहे थे तब कोई एक्स्ट्रा स्लिप नहीं थी. बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत दिलाई, लेकिन स्टोक्स ने ज्यादा रन नहीं बनाए. कृपया बताएं कि मैंने उनके लीडरशिप के छिपे हुए किस मास्टर स्ट्रोक को मिस किया है? 

Advertisement
नहीं चल रहा बेन स्टोक्स का बल्ला

बेन स्टोक्स एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके. साल 2024 की शुरुआत से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.  उनके बल्ले से पिछला शतक भी दो साल पहले आया था. उन्होंने अपना पिछला शतक 2023 के एशेज सीरीज में लगाया था. बेन स्टोक्स के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उनका रिकॉर्ड अच्छा है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 21 मैच जीते हैं. एक मैच ड्रॉ रहा. 

यह भी पढ़ें -आकाश दीप ने इंग्लैंड की पिच को लेकर उठाए सवाल, बोले- 'ये लोग ऐसे विकेट बनाते...

मुश्किल में इंग्लैंड

बताते चलें कि शुभमन गिल एंड कंपनी ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर पहुंचा दिया. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट खो दिए. इंग्लैंड को इस मैच के आखिरी दिन जीतने के लिए और 536 रन की जरूरत है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 153 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए चार और विकेट की जरूरत है.

Advertisement

वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement