The Lallantop

स्टोक्स का विकेट तो सुंदर ने लिया, फिर 'सर जडेजा' की तारीफ क्यों हो रही?

पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले Washington Sundar ने Ben Stokes को आउट कर इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका दिया. हालांकि, सुंदर के इस विकेट में रविंद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान था.

Advertisement
post-main-image
जडेजा की मदद से सुंदर को मिला स्टोक्स का विकेट (फोटो: PTI)

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) जीत के बेहद करीब है. पहले सेशन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम को जीत के लिए महज 4 विकेट की दरकार है. बारिश से प्रभावित आखिरी दिन में आकाश दीप ने शुरुआती ओवर्स में ही इंग्लैंड को तुरंत-तुरंत दो झटके दे दिए. फिर पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आउट कर इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका दिया. हालांकि, सुंदर के इस विकेट में रविंद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान था.

Advertisement

वो कैसे, हम आपको बताते हैं. दरअसल, पहले सेशन के खेल खत्म होने में पांच मिनट से भी कम का समय बचा था. ऐसे में जडेजा अपना छठा ओवर लेकर आए. अमूमन एक ओवर डालने में बॉलर्स को 5 मिनट का टाइम लग ही जाता है. लेकिन जडेजा ने फटाफट गेंदबाजी शुरू कर दी. हालांकि जब जडेजा की आखिरी तीन गेंदें बची थीं, तब लगभग तीन मिनट का ही समय बचा था. इसी बीच ऋषभ पंत ने जडेजा को याद दिलाया कि ओवर जल्दी खत्म करना है ताकि भारत लंच से पहले एक और ओवर डाल सके. ऐसे में जडेजा ने अगली तीन गेंदें दो मिनट से भी कम समय में डाल दीं और इस वजह से भारत को एक और ओवर मिल गया.

Advertisement
नियम क्या है?

अब नियम भी जान लीजिए. दरअसल, नियम के मुताबिक अगर सेशन खत्म होने में एक मिनट से ज़्यादा का समय बचा हो, तो एक नया ओवर शुरू किया जा सकता है. और टीम इंडिया को इसी का फायदा मिल गया. कप्तान शुभमन गिल ने गेंद थमाई स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को. यह इस पारी में उनका दूसरा ओवर ही था. सुंदर ने राउंड द विकेट आकर आर्म बॉल फेंकी, जो सीधे बेन स्टोक्स के पैड पर जा लगी. टीम इंडिया की अपील पर अंपायर शरफुद्दौला ने बिना किसी हिचकिचाहट के उंगली उठा दी.

स्टोक्स को लगा कि उनका बल्ला पहले लगा है. ऐसे में उन्होंने तुरंत ही रिव्यू ले लिया. लेकिन बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम ने साफ दिखा दिया कि गेंद पहले उनके पैड पर जाकर लगी है और वह सीधा स्टंप्स पर जाकर टकरा रही है. ऐसे में स्टोक्स को पवेलियन लौटना पड़ा और टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता मिल गई. स्टोक्स 73 गेंदों पर 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

बताते चलें कि इंग्लैंड ने 72 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम का स्कोर 80 रन ही पहुंचा था कि आकाशदीप ने पोप को बोल्ड मार दिया. कुछ देर बाद ही आकाशदीप ने ब्रूक को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्टोक्स और स्मिथ के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन सुंदर ने स्टोक्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी.

Advertisement

वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!

Advertisement