The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी फील्डर ने टपकाया लॉलीपॉप कैच, लोग जॉनसन को क्यों ट्रोल करने लगे?

Abdullah Shafique ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच टपका दिया. जिसके बाद फैन्स ने फील्डिंग को लेकर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर दिया.

Advertisement
David Warner, Pak vs AUS, test match
डेविड वॉर्नर का आसान सा कैच टपकाया (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
26 दिसंबर 2023 (Updated: 26 दिसंबर 2023, 12:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. पाकिस्तानी टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के ऊपर मैच की शुरुआत में ही दबाव बनाने का मौका था. लेकिन अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने एक आसान सा कैच टपका इस मौके को हाथ से जाने दिया. और वो भी कैच डेविड वॉर्नर (David Warner) का. जिसके बाद फैन्स ने फील्डिंग को लेकर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर दिया.

दरअसल ये वाकया मैच के तीसरे ओवर में ही हुआ. ये ओवर शाहीन अफरीदी डाल रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद शाहीन ने आउट स्विंगर डाली. जिसे वॉर्नर ने छेड़ने के प्रयास किया और जो उनके बल्ले से लगकर स्लिप में मौजूद सीधे अब्दुल्ला शफीक के हाथों में गई. हालांकि वो कैच नहीं कर पाए. ये देख शाहीन अफरीदी भी हैरान रह गए. शफीक के इस कैच ड्रॉप का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया. और लोगों ने इसको लेकर मजेदार रिएक्शन दिए.

एक यूजर फनी फोटो शेयर कर लिखा,

‘’पाकिस्तानी टीम के फील्डर्स के पास जब डेविड वॉर्नर का कैच आता है…''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’वॉर्नर का कैच ड्रॉप करना एक रिवाज बन गया है.''

एक और यूजर ने सईद अजमल के फेमस कैच ड्रॉप का वीडियो शेयर कर लिखा,

‘’पाकिस्तानी फील्डर ने कैच ड्रॉप करने की परंपरा को बरकरार रखी है.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’इसे देखकर मिचेल जॉनसन काफी निराश होंगे.''

वॉर्नर का बड़ा मुकाम

हालांकि डेविड वॉर्नर इस कैच छूटने का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और वो 38 रन बनाकर आउट हो गए.  आगा सलमान की गेंद पर वॉर्नर ने अपना कैच बाबर आजम को थमा दिया. हालांकि इस छोटी पारी के दौरान ही वॉर्नर ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है.  वॉर्नर के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 18,502 रन दर्ज हो गए हैं. जबकि वॉ के नाम सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपने करियर में कुल 18496 रन हैं. वहीं कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रिकी पॉन्टिंग के नाम है. पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 27,368 रन बनाए हैं. 

वीडियो: 'मुंबई का राजा रोहित शर्मा'...हार्दिक पंड्या के सामने लगे ये नारे? सच जान हैरान रह जाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement