The Lallantop

शुभमन गिल के फैसले पर शास्त्री ने उठाया था सवाल, आकाश दीप ने तुरंत जवाब दे दिया!

कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने आकाशदीप सिंह से गेंदबाजी की शुरुआत करने के फैसले पर सवाल उठाया था. इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन ने उन्हें जवाब दे दिया.

Advertisement
post-main-image
आकाश दीप सिंह ने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लिए. (Photo-PTI)

बर्मिंघम टेस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए. टीम की ऐसे समय में वापसी कराई जब ये काम बहुत मुश्किल नजर आ रहा था. इसके बावजूद जब मैच के आखिरी दिन गेंदबाजी की शुरुआत करने की बात आई तो कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गेंद सिराज को नहीं, बल्कि आकाश दीप (Akash deep) को थमाई. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस फैसले से सहमत नहीं थे.

Advertisement
रवि शास्त्री ने गिल के फैसले पर जताई हैरानी

आकाश दीप सिंह भी इस मैच में काफी फॉर्म में दिखे. पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे, लेकिन रवि शास्त्री को लग रहा था कि सिराज से शुरुआत कराई जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा,

मैं भरोसा नहीं कर सकता कि सबसे सीनियर गेंदबाज, वह खिलाड़ी जिसने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वो गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. वह मिड-ऑन से देख रहे हैं कि उनके जूनियर साथी गेंदबाजी कर रहे है. वो उम्मीद कर रहे होंगे कि दूसरे गेंदबाज विकेट लें, नहीं तो वो गेंदबाजी के लिए और ज्यादा बेताब होंगे.

Advertisement
आकाश दीप ने प्रदर्शन से दिया जवाब

रवि शास्त्री को जल्द ही अपने सवाल का जवाब भी मिल गया. आकाशदीप ने बता दिया कि उन्हें गेंदबाजी की शुरुआत करने का मौका क्यों मिला. शास्त्री के बयान के कुछ देर बाद ही आकाश दीप ने ओली पोप को बोल्ड कर दिया. इस विकेट के बाद आकाश दीप का सेलिब्रेशन भी कमाल का था. इस विकेट से भारत को दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड पर दबाव बढ़ाने का मौका मिल गया. पोप के बाद अपने अगले ही ओवर में आकादीप ने पिछली पारी में शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक को आउट किया. वहीं जैमी स्मिथ भी इस बार आकाश दीप का ही शिकार बने. ब्रायडन कार्स को आउट करके आकाशदीप सिंह ने भारत की जीत तय की. 

यह भी पढ़ें - भारत ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में 58 साल का इंतजार हुआ खत्म, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

आकाश दीप ने लिए 10 विकेट

आकाश दीप को लीड्स टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद उन्हें मौका दिया गया और आकाश दीप सिंह ने खुद को साबित करके दिखाया. आकाश दीप ने इस मैच में कुल मिलाकर दस विकेट लिए. पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement