The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट ने नागरकोटी के लिए फैन की बोलती बंद की!

विराट नए पेसर कमलेश नागरकोटी के सपोर्ट में नज़र आए.

post-main-image
फ़ैन पर भड़कते विराट (Courtesy: Twitter)

भारत ने लेस्टेशा के खिलाफ़ अप्टनस्टील क्रिकेट ग्राउंड पर एक वार्मअप मैच के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की है. मैच में खेल के अलावा भी एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो वायरल है. दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी विरोधी टीम लेस्टेशा के लिए खेल रहे हैं. जिनमें से एक हैं पेसर कमलेश नागरकोटी. दूसरे दिन के खेल के दौरान एक फ़ैन लगातार नागरकोटी को आवाज़ लगाकर तस्वीर खिंचवाने की ज़िद कर रहा था. फैन्स का ऐसा करना आम बात है. लेकिन ये फैन बहुत ज़्यादा देर तक इस चीज़ के लिए चिल्लाता रहा. जिसके बाद नागरकोटी को परेशान देख टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कमलेश के बचाव में आगे आए. कोहली को फ़ैन का व्यवहार अच्छा नहीं लगा और उन्होंने फ़ैन से बात की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि फ़ैन बार-बार नागरकोटी को आवाज़ लगा रहा है. इसके बाद विराट बाहर आते हैं और फ़ैन को जवाब देते हैं. फ़ैन ने कहा -

‘कब से बुला रहा हूं. फोटो ही नहीं खिंचा रहा. मैं मेरी जॉब छोड़ के यहां आया हूं. कम से कम फोटो तो खिंचवानी चाहिए. नागरकोटी को बुला रहा हूं...’

फैन के इस तरह से बोलने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली से रहा नहीं गया. उन्होंने तुरंत फ़ैन को जवाब देते हुए आवाज़ लगाई और कहा -

‘वो मैच खेलने आया है या फोटो खिंचवाने आया है...?’

बस इसके बाद से सोशल मीडिया पर अपने जूनियर साथी के सपोर्ट में आने के लिए विराट की तारीफ हो रही है.    

मैच में क्या कुछ घटा?

इस मैच में भारत के चार खिलाड़ी लेस्टेशा के लिए खेल रहे हैं. मैच की पहली इनिंग्स में इंडिया ने 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. इस पारी में भारत के लिए केएस भरत ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. बोलिंग करते हुए लेस्टेशा के रोमन वॉकर ने पांच विकेट लिए. जवाब में ऋषभ पंत ने लेस्टेशा के लिए शानदार बैटिंग की. पंत ने कमाल के शॉट्स खेलते हुए 76 रन बनाए. वॉकर और ऋषि पटेल  ने 34-34 रन की पारियां खेली. लेस्टेशा ने जवाब में कुल 244 रन बनाए.

दूसरी पारी में इंडिया ने बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की. भरत ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की. गिल ने 34 बॉल पर 38 रन ठोके. इस पारी में गिल ने आठ चौके लगाए. नंबर तीन पर हनुमा विहारी आए. विहारी, भरत, श्रेयस और शार्दुल को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. लेस्टेशा के लिए गेंदबाज़ी में नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए. सैनी ने भरत, गिल और जडेजा को वापस भेजा.

दूसरी पारी में विराट ने भी अच्छी बैटिंग की. विराट ने आखिरी अपडेट तक नॉट-आउट 27 रन बनाते हुए एक छक्का और दो चौके लगाए. ख़बर लिखे जाने तक इंडिया ने कुल 266 रन बनाकर 268 रन की लीड ले ली है.