The Lallantop

अभिषेक शर्मा ने ICC रैंकिंग में मचाया धमाल, सूर्या-कोहली की लिस्ट में शामिल

विस्फोटक ओपनर Abhishek Sharma ने ICC रैंकिंग में कमाल कर दिया है. पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अभिषेक बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें ICC की ताज़ा T20I रैंकिंग में मिला है.

Advertisement
post-main-image
T20I क्रिकेट के किंग बने अभिषेक शर्मा (फोटो: AP)

विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ICC रैंकिंग में कमाल कर दिया है. ताज़ा जारी ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. स्टार ओपनर ने इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के अपने साथी ट्रेविस हेड (Travis Head) को पीछे छोड़ दिया है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अभिषेक बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें ICC की ताज़ा T20I रैंकिंग में मिला है. वहीं ट्रेविस हेड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज़ में आराम लिया था. इसी वजह से वह एक पायदान नीचे, यानी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. हेड ने पिछले साल हुए ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप के दौरान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी. इसके बाद से ही वह टॉप पर बने हुए थे. अभिषेक के अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि हेड 814 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
सूर्यकुमार-कोहली भी रह चुके हैं नंबर-1

इससे पहले सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली भी लंबे समय तक T20I रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं. विराट कोहली T20I क्रिकेट में 2014 से 2017 तक टॉप पर रहे थे. बाकी फॉर्मेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी टॉप पोज़िशन पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. शुभमन गिल ODI के नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स और हार्दिक पांड्या T20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें: गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, बोले- 'अब भी उस कोलोनियल...'

अभिषेक की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 17 T20 मैचों में 535 रन बनाए हैं. इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 33.44 और स्ट्राइक रेट 193.85 का रहा है. वहीं टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को फायदा हुआ है, जबकि यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट आई है. मैनचेस्टर टेस्ट में चोट के बावजूद अर्धशतक लगाने के चलते पंत एक पायदान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर आ गए हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल तीन पायदान फिसलकर अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

वीडियो: अभिषेक शर्मा की शानदार पारी, युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ

Advertisement