The Lallantop

कोहली के शतक से भी ज्यादा खुशी की बात वसीम अकरम के इस पॉइंट में है!

वहीं आम लोग कह रहे, “केवल एक ही किंग है और उसका नाम विराट कोहली है.”

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में सेंचुरी बनाने के साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. (फोटो- ट्विटर)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार सेंचुरी बनाई. कोहली ने मैच में 94 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 122 रन ठोक डाले. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 13 हजार रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैच में सेंचुरी बनाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कहां कोहली की तारीफ करने से रुकने वाले थे. आम इंसान से लेकर पूर्व क्रिकेटर सभी ने कोहली के बारे में कुछ न कुछ लिखा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा,

“सबको विराट की फिटनेस से सीख लेनी चाहिए. विराट की विकेट्स के बीच रनिंग काफी शानदार है.”

Advertisement

सोशल मीडिया वेबसाइट X पर भारत के पूर्व बैटर और ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,

“शानदार भारत. विराट कोहली और केएल राहुल रुकने वाले नहीं थे. कोहली को वनडे में 13 हजार रनों के लिए बधाई.”

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा,

Advertisement

“पाकिस्तान के बारे में कुछ तो है जो कोहली का बेस्ट निकल कर आता है. एक और बेहतरीन पारी. अब बॉलर्स के ऊपर है.”

परी नाम की एक X यूज़र ने लिखा,

“विराट कोहली भारत की ट्रेंडिंग लिस्ट को रूल कर रहे हैं. भारत में वो हर दिन त्योहार होता है जब कोहली शतक बनाते हैं.”

कृष्णा नाम के एक शख्स ने लिखा,

“केवल एक ही किंग है और उसका नाम विराट कोहली है.”

267 परियों में 13 हजार रन बनाए

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में सेंचुरी बनाने के साथ ही कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. कोहली ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं. कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार बना लिए हैं. कोहली के बाद लिस्ट में नाम आता है सचिन तेंदुलकर का. सचिन ने 13 हजार रन अपनी 321वीं पारी के दौरान बनाए थे.

विराट कोहली ने अब तक कुल 278 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 13 हजार 24 रन आए हैं. विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन है. वहीं उनका औसत 57.62 का रहा है.

(ये भी पढ़ें: World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट आए और गए, वेंकटेश प्रसाद ने फैंस के दिल की बात बोल दी
 

वीडियो: विराट कोहली से पहली मुलाकात याद कर बबार आज़म ने कहा…!

Advertisement