The Lallantop
Advertisement

World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट आए और गए, वेंकटेश प्रसाद ने फैंस के दिल की बात बोल दी

लोग बोले, "बात एकदम पॉइंट वाली करते हैं आप."

Advertisement
venkatesh prasad asks bcci to bring transparency in india pakistan match ticketing
वेंकी ने BCCI से वर्ल्ड कप टिकट बेचने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की बात कही है. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 12:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India vs Pakistan वर्ल्ड कप 2023 मैच के टिकट के लिए फैंस आस लगाए बैठे हैं. 3 सितंबर को मैच के टिकट सेल के लिए लाइव हुए. लेकिन कुछ मिनट के भीतर ही छूमंतर हो गए. माने सारे टिकट बिक गए. लेकिन अब इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. सवाल उठाया है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने. वेंकी ने BCCI से वर्ल्ड कप टिकट बेचने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की बात कही है. उन्होंने एक ट्वीट कर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट के जुगाड़ में लगे फैंस को सपोर्ट किया. लिखा,

“मैं BCCI से आग्रह करता हूं कि वर्ल्ड कप टिकटिंग सिस्टम में ज्यादा पारदर्शिता लाएं और फैंस को हल्के में न लें. अहमदाबाद जैसे स्टेडियम में, जहां एक लाख से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं, वहां 8500 से ज्यादा टिकट बिकने चाहिए थे.”

वेंकी ने आगे कहा कि इसी तरह बाकी मैचों के लिए भी फैंस को ज्यादा टिकट बेचे जाने चाहिए. प्रसाद ने आगे कहा कि फैंस को खुश रखना ज्यादा जरूरी है, न कि कॉर्पोरेट और दूसरे लोगों के लिए टिकट बचा कर रखना.

वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए. किसी ने टिकट सिस्टम को कोसा. तो कोई बोलने लगा कि टिकट खरीदने का कोई फायदा नहीं. नवीन नाम के एक शख्स ने लिखा,

“ये बोलने के लिए धन्यवाद. मौजूदा टिकटिंग सिस्टम मज़ाक है. काफी निराशाजनक.”

मनोज पदैयाची नाम के एक सज्जन ने लिखा,

“मुझे तो ये समझ नहीं आता कि ऑनलाइन टिकट खरीदने का क्या मतलब है जब आपको टिकट खुद जाकर लेना होगा.”

जलेबी बेबी नाम के अकाउंट से लिखा गया,

“फैंस के प्रति आपकी चिंता का सम्मान करते हैं.”

हिमांशु दीक्षित नाम के एक शख्स ने लिखा,

“भाईसाहब आप इतना सच कैसे बोल रहे हो कुछ समय से? इतना सच तो हमारे दिग्गज भी बोलने से कतराते हैं. जो भी है बात एकदम पॉइंट वाली करते हैं आप.”

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट लेने की होड़ मची है. हालांकि, BCCI ने अभी ये साफ नहीं किया है कि आगे ऑनलाइन टिकट की बिक्री होगी या नहीं. लेकिन फैंस तो इंतज़ार में रहेंगे ही. अब देखना होगा कि कब और कहां-कहां टिकट की बिक्री होती है. फैंस की तरह हम भी इसी इंतज़ार में हैं.

(ये भी पढ़ें: Asia Cup: वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी टीम इंडिया? नेपाल के खिलाफ 6 ओवर में ही दिख गई बड़ी कमजोरी

वीडियो: IndvsPak विराट कोहली के चक्कर में पाकिस्तानी फैन गर्ल का दिल टूट गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement