The Lallantop

कोहली-रोहित को मैदान पर देखने का इंतजार बहुत लंबा होने वाला है, वजह बांग्लादेश है

Virat Kohli और Rohit Sharma को इंडियन टीम की जर्सी में देखने का इंतजार बढ़ सकता है. अब दोनों सिर्फ ODI में दिखने वाले हैं. अगस्त में होने वाले बांग्लादेश टूर को लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई में टेस्ट क्र‍िकेट को अलविदा कह दिया था. (फोटो-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल टी-20 क्र‍िकेट और इस साल मई में अचानक टेस्ट क्र‍िकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद से उनके फैन्स उन्हें इंडियन टीम की जर्सी में देखने के लिए बेताब हैं. दोनों ही प्लेयर्स 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ICC ODI World Cup) खेलना चाहते हैं. टीम इंडिया इसकी तैयारी की शुरुआत बांग्लादेश टूर के साथ करने वाली थी. हालांकि, वहां के हालात देखकर अभी ये तय नहीं है कि इंडियन टीम अब अगस्त में वहां जाएगी.

Advertisement

बांग्लादेश क्र‍िकेट बोर्ड (BCB) ने इस साल अप्रैल में इंडिया टूर का शेड्यूल कन्फर्म किया था. टूर के दौरान टीम इंडिया को तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी थी. वनडे मुकाबले 17, 20 और 23 अगस्त को होने थे, जबकि 26, 29 और 31 को टी-20 के मैच होने थे. सारे मुकाबले मीरपुर और चट्टोग्राम में खेले जाने थे. हालांकि, 30 जून को BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने बताया कि BCCI ने अब तक टूर को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है. बोर्ड के अनुसार, सरकार की ओर से उन्हें अब तक इस दौरे के लिए कन्फर्मेशन नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल पर एजबेस्टन टेस्ट में गिरेगी गाज? प्रैक्टिस सेशन में कोच गंभीर ने दिए संकेत

Advertisement
BCB अध्यक्ष ने क्या कहा?

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुई बोर्ड मीटिंग के बाद अमिनुल ने बताया, 

मेरी BCCI से बातचीत हुई है. डिस्कशन अब तक पॉजिटिव ही रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है. टूर अगले महीने ही है, लेकिन अब तक वो सरकार की ओर से स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं.

अगर BCCI को सरकार की ओर से इस टूर के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलता है, तो रोहित और कोहली को इंडियन जर्सी पहनने के लिए अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है. अक्टूबर में टीम इंडिया को तीन वनडे मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ये टूर 19 अक्टूबर से शुरू होगा. बोर्ड ने ये पहले ही बता दिया था कि रोहित ही अभी वनडे में टीम की कप्तानी करेंगे. ये पहली बार होगा जब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान होंगे.  

Advertisement

वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने कोच द्रविड़ को कैसे मनाया?

Advertisement