The Lallantop
Advertisement

यशस्वी जायसवाल पर एजबेस्टन टेस्ट में गिरेगी गाज? प्रैक्टिस सेशन में कोच गंभीर ने दिए संकेत

Yashasvi Jaiswal ने Leeds Test में 4 कैच ड्रॉप किए थे. ये टीम की हार का बड़ा कारण बना. उन्होंने पहली इनिंग में सेंचुरी लगाई, लेकिन कोच Gautam Gambhir फील्डिंग को लेकर उनसे अब भी नाराज हैं.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Leeds Test, Birmingham Test, Gautam Gambhir
यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में ड्रॉप किए थे 4 कैच. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 जुलाई 2025 (Updated: 1 जुलाई 2025, 06:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भले ही लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में सेंचुरी लगाई हो, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके ओवरऑल प्रदर्शन से खुश नहीं है. इसमें कोई संदेह नहीं कि जायसवाल टीम के सबसे भरोसेमंद ऑल फॉर्मेट बैटर हैं, लेकिन लीड्स में उनकी औसत फील्डिंग ने मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. जायसवाल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के पहले मुकाबले में 4 कैच ड्रॉप किए थे. ये टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े कारणों में से एक था. अब एजबेस्टन (Edgbaston Test) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोच गौतम गंभीर कोशिश कर रहे हैं कि ये गलतियां दोबारा न हों.

टीम इंडिया की लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार के पीछे टीम की खराब फील्ड‍िंग सबसे प्रमुख वजह थी. टीम ने कुल 6 कैच ड्रॉप किए थे. इनमें से 4 कैच जायसवाल ने गिराए थे. अब एजबेस्टन टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान गौतम गंभीर उनके साथ लंबी बातचीत करते दिखे. वे जिस तरह के जेस्टर में जायसवाल को समझा रहे थे, उससे यही लगा कि वह क्लोज कैच को लेकर बात कर रहे थे. RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर अब तक जायसवाल से नाराज हैं. इसकी काफी आशंका है कि एजबेस्टन में फील्ड पर जायसवाल को डिमोट किया जा सकता है. 30 जून को हुए ट्रेनिंग सेशन में स्लिप में साई सुदर्शन और करुण नायर ने फील्डिंग का अभ्यास किया. उनके साथ नीतीश कुमार रेड्डी और कप्तान शुभमन गिल भी थे. रिपोर्ट के अनुसार, सुदर्शन और रेड्डी ने फोर्थ स्लिप और गली के बीच अदला-बदली भी की. वहीं, नायर फर्स्ट स्लिप में खड़े थे. केएल राहुल और गिल ने सेकेंड और थर्ड स्ल‍िप में प्रैक्टिस की.

येे भी पढ़ें : बुमराह की जगह कौन? आकाश दीप सबसे आगे, नीतीश-सुंदर भी आ सकते हैं टीम में  

डेस्काटे ने क्या कहा?

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे ने मीड‍िया से बातचीत करते हुए भी इस ओर इशारा किया. उनकी बातों से ये लग रहा था कि स्लिप फील्डिंग से जायसवाल को हटाया जा सकता है. टेन ने कहा,

हम हमेशा कैचिंग डिपार्टमेंट में डेप्थ चाहते हैं. इंग्लैंड में आपको कम से कम स्लिप में चार कैचर चाहिए. यशस्वी हमारे लिए बहुत अच्छे कैचर रहे हैं. अगर दो स्पिनर खेलते हैं तो आपको शॉर्ट लेग लगाने की भी जरूरत होगी. ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा कैचर्स की जरूरत होगी. हो सकता है जायसवाल को गली से कुछ समय के लिए हटाया जाए. उनके हाथ में अभी सूजन है. हम चाहते हैं कि उनका कॉन्फिडेंस वापस आए.

अगर टीम इंडिया को एजबेस्टन में वापसी करनी है तो जायसवाल का योगदान काफी अहम होगा. उन्हें बैटिंग और फील्ड‍िंग दोनों में अहम रोल निभाना होगा. एजबेस्ट में इंडियन टीम का टेस्ट क्र‍िकेट में रिकॉर्ड बहुत खराब है. टीम इंडिया यहां 8 मुकाबलों में अब तक एक भी मैच नहीं जीती है. टीम ने यहां सिर्फ 1 मैच ही ड्रॉ खेला है. पिछली बार भी जब दोनों टीम इस फॉर्मेट में यहां आमने-सामने हुई थीं, तब इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 378 रन चेज कर मुकाबला जीत लिया था.  

वीडियो: शुभमन गिल की कप्तानी पर BCCI से क्या बोले रवि शास्त्री?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement