एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम पॉलिटिक्स पर बोल गए
पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram ने India vs Pakistan के Asia Cup 2025 में होने वाले महामुकाबले को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि राजनीति को खेल से अलग रखना चाहिए.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर उठ रहे सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने चुप्पी तोड़ी है. अकरम ने अपील की है कि ‘गेम मस्ट गो ऑन’. यानी खेल जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो खेल में राजनीति का दखल पसंद नहीं करते.
क्या है पूरा मसला?इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है. इसके बाद से ही पाकिस्तान से हर संबंध तोड़ने को लेकर देश में एक मुहिम चल रही है. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा तब भड़क गया, जब पिछले महीने एशिया कप का शेड्यूल आया. 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाक का मैच होना है. जैसे ही ये खबर फैली, देश में विरोध शुरू हो गया. बीसीसीआई पर भारत-विरोधी होने के आरोप लगे.
शुरूआत में खबरें आईं थीं कि अगर भारत एशिया कप से हटता है, तो टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है. लेकिन, फिर जुलाई के आखिर में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शेड्यूल कन्फर्म करके सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. मामला तब और पेंचीदा हो गया, जब पिछले महीने युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान से दो बार खेलने से इन्कार कर दिया. इसमें सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल था.
ये भी पढ़ें : यशस्वी नहीं, इन दो एक्स फैक्टर वाले प्लेयर को नहीं चुने जाने पर गुस्साए हरभजन
अकरम ने क्या कहा?19 अगस्त को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से 14 सितंबर के मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तो मीडिया मैनेजर ने तुरंत टोक दिया और कहा कि सवाल सिर्फ टीम सेलेक्शन से जुड़े होने चाहिए. अब इसी बवाल पर वसीम अकरम ने अपनी राय रखी है. 'स्टिक टू क्रिकेट' पॉडकास्ट में उन्होंने कहा,
एशिया कप का शेड्यूल आ गया है, तो भारत में बवाल है. लेकिन हम पाकिस्तान में शांत हैं. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम खेलें या ना खेलें. गेम तो जारी रहना चाहिए.
वसीम अकरम ने साफ किया कि वह राजनीति में नहीं पड़ना चाहते. उन्होंने कहा,
वो अपने देश के लिए देशभक्त हैं, हम अपने लिए. लेकिन ये पॉलिटिक्स और क्रिकेट को अलग रखना चाहिए. अपने देश की जीत की बात करो. पाकिस्तान और भारत, दोनों देशों के लिए यही सही है. ये कहना आसान है, लेकिन करना मुश्किल है.
वसीम अकरम ने ये भी कहा कि वो भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली कॉम्पिटिशन का सम्मान करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि वो अपने जीवनकाल में कम से कम एक टेस्ट सीरीज तो भारत और पाकिस्तान के बीच होते हुए देखना चाहेंगे. दोनों देशों के बीच 2012 से कोई भी बाईलैटरल सीरीज़ नहीं हुई है.
वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!