The Lallantop

लड़खड़ाते कदमों के साथ कांबली ने छुए गावस्कर के पैर, वायरल वीडियो देख दिल भर आएगा

Vinod Kambli touches Sunil Gavaskar feet viral video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबली को चलने में कठिनाई हो रही है. वो लड़खड़ाकर चलते दिख रहे हैं. बाद में सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को गले भी लगाया.

post-main-image
विनोद कांबली लंबे समय से अस्वस्थ थे. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

विनोद कांबली (Vinod Kambli). लंबे समय से ये क्रिकेटर चर्चा में है. पहले अपने ख़राब स्वास्थ्य के कारण, फिर अपने दोस्त सचिन तेंडुलकर से मुलाक़ात के कारण. तब भी जब कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी मदद की बात कही. बीते दिनों उनका डांस करते वीडियो भी ख़ूब वायरल हुआ. अब उनका एक और भावुक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में कांबली को चलने में दिक़्क़त हो रही है. इसके बावजूद वो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के पैर छूते दिख रहे हैं.

हाल ही में मुंबई के चर्चित वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे हो गए. इस दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने एक समारोह आयोजित किया. आयोजन में सम्मान समारोह भी हुआ. जिसमें सुनील गावस्कर , विनोद कांबली, वसीम जाफर और संजय मांजरेकर समेत कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान विनोद कांबली को सम्मानित किया गया. वो इस सम्मान के लेने जा रहे थे, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांबली को चलने में कठिनाई हो रही है. वो लड़खड़ाकर चलते दिख रहे हैं. इस दौरान जब वो स्टेज पर पहुंचे, तो उन्होंने गावस्कर के पैर छूकर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया. बाद में सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को गले भी लगाया.

बताते चलें, लंबे समय से विनोद कांबली के ख़राब स्वास्थ्य की ख़बरें आ रही थीं. उन्हें यूरीनरी (मूत्रमार्ग) इंफेक्शन और मांसपेशियों में क्रैम्प की दिक़्क़त भी आई. इसके चलते उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उनके ब्रेन में क्लॉट (खून का थक्का) पाए जाने की बात कही. जब वो अस्पताल में भर्ती थे, तो हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मशहूर गाने ‘चक दे इंडिया’ पर डांस करते हुए वीडियो भी ख़ूब वायरल हुआ.

 1 जनवरी को आकृति अस्पताल, ठाणे से उन्हें छुट्टी भी दे दी गई थी. बताया गया कि अभी उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

सचिन के साथ भावुक मुलाक़ात

बीते दिनों विनोद कांबली का सचिन तेंडुलकर के साथ एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें सचिन जैसे ही उनके पास आते हैं. वो सचिन का हाथ पकड़ लेते हैं और कुछ सेकेंड्स तक छोड़ते नहीं हैं. दरअसल, सचिन और कांबली की ये मुलाकात हुई बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में. दोनों ही प्लेयर्स रामाकांत आचरेकर के शिष्य रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें - विनोद कांबली ने अस्पताल से बताया, किसकी वजह से हैं जिंदा!

कपिल और गावस्कर ने मदद की बात कही

भारत की 1983 की पहली वर्ल्ड कप विजेता टीम, विनोद कांबली की देखभाल करेगी और उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी. ऐसा टीम का हिस्सा रहे लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कप्तान कपिल देव, दोनों ने कहा था. सुनील गावस्कर ने कांबली जैसे खिलाड़ियों को 'बेटा' कहा और फ़ैन्स को आश्वस्त किया कि 1983 की टीम के सदस्य अपने साथी क्रिकेटरों की मदद के लिए एकजुट होंगे.

वहीं, ऐसी भी ख़बरें आईं कि कपिल देव भी विनोद कांबली की मदद करना चाहते हैं. 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था- 'कपिल देव ने मुझे साफ तौर पर बताया है कि अगर विनोद कांबली रिहैब जाना चाहते हैं, तो हम उनकी आर्थिक मदद करने को तैयार हैं.'

वीडियो: विनोद कांबली की सेहत सुधर रही है, वीडियो में डांस करते दिखे