The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • vinod kambli dances in hospital during recovery viral video

अब बेहतर हैं विनोद कांबली, अस्पताल में जॉली मूड में डांस करते दिखे

Vinod Kambli को बीते दिनों Urinary Infection और Muscles Cramp की दिक्कत थी. इसके बाद उनके दिमाग में क्लॉट (Brain Clot) होने की बात सामने आई.

Advertisement
vinod kambli dances in hospital during recovery viral video
अस्पताल में डांस करते विनोद कांबली (फोटो-एक्स)
pic
मानस राज
31 दिसंबर 2024 (Published: 10:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli Health) की सेहत में सुधार हो रहा है. वो फिलहाल महाराष्ट्र के ठाणे में एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट हैं. विनोद कांबली को बीते दिनों यूरीनरी (मूत्रमार्ग) इंफेक्शन और मांसपेशियों में क्रैम्प की दिक्कत थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनके ब्रेन में क्लॉट (खून का थक्का) होने की बात सामने आई. अब सामने आए हालिया वीडियो में विनोद कांबली पहले से काफी बेहतर लग रहे हैं. वो न सिर्फ बेहतर लग रहे हैं बल्कि वीडियो में वो हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मशहूर गाने ‘चक दे इंडिया’ पर डांस करते हुए भी दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि पूर्व क्रिकेटर की हालत में अब पहले से काफी सुधार आया है. उनके फैंस इस वीडियो को शेयर कर जल्द उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं.

दो महीने पहले भी विनोद कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी बाइक से नहीं उतर पा रहे थे. जबकि हाल ही में, उनका एक और वीडियो दिखा. ये वीडियो कोच स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन का था. इस दौरान कांबली को सचिन तेंडुलकर के साथ देखा गया. उस वक्त का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. 

अपनी सेहत को लेकर एक इंटरव्यू में कांबली ने बताया था कि यूरीनरी इंफेक्शन के चलते वह बीते महीने तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. शनिवार, 21 दिसंबर की रात उनकी तबीयत और खराब हुई. लेकिन अब वह पहले से बेहतर हैं. कांबली ने अस्पताल में अपना इलाज़ करने वाले डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा,

“मैं यहां मौजूद डॉक्टर्स की वजह से जिंदा हूं. मैं बस इतना कहूंगा कि ये सर जो भी कहेंगे मैं करूंगा. लोग मुझसे प्रेरित होंगे.”

सोशल मीडिया पर एक संदेश में विनोद कांबली ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस विपरीत परिस्थिति में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि उनके यहां तक पहुंचने में उनके फैंस, प्रशंसकों और शुभचिंतकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. विनोद कांबली ने अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर को भी इलाज और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है. 

बीते दिनों उनकी तबियत खराब होने के बाद कांबली को उनके एक फैन ने अस्पताल तक पहुंचाया था. इसके बाद उनके इलाज का जिम्मा आकृति हॉस्पिटल के इंचार्ज एस सिंह ने उठाया. एस सिंह ने कांबली को आजीवन मुफ्त इलाज का वादा किया है.

(यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 में अब भी खेल सकती है टीम इंडिया, चाहिए होगा इनका साथ!)

लंबे वक्त से कांबली की माली हालत खराब चल रही है. वह BCCI से मिलने वाली तीस हजार रुपये की पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं. 1983 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम ने भी उनकी मदद का इरादा जताया था, लेकिन उनकी एक शर्त थी. कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज चाहते हैं कि कांबली सबसे पहले रीहैब के लिए जाएं. उसके बाद उनकी मदद की जाएगी.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया से हारा इंडिया, जिम्मेदारी कौन लेगा?

Advertisement