The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sunil Gavaskar said Vinod Kambli like my son 1983 team will take care of him

विनोद कांबली के लिए आगे आए गावस्कर, अब ये वर्ल्ड कप विनर टीम उन्हें पैरों पर खड़ा करेगी

Sunil Gavaskar On Vinod Kambli: सुनील गावस्कर ने बताया कि अब भारत की इस वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य अपने साथी क्रिकेटरों की मदद के लिए एकजुट होंगे. Vinod Kambli को लेकर और क्या बताया इस दिग्गज क्रिकेटर ने?

Advertisement
Vinod Kambli Sunil Gavaskar news
इससे पहले कपिल देव की तरफ़ से भी मदद की बात कही गई थी. (फ़ोटो - X/इंडिया टुडे)
pic
हरीश
8 दिसंबर 2024 (Updated: 8 दिसंबर 2024, 06:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की 1983 की पहली वर्ल्ड कप विजेता टीम, विनोद कांबली (Vinod Kambli) की देखभाल करेगी और उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी. उस विजेता टीम का हिस्सा रहे लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी पुष्टि की है. बीते दिनों टीम के कप्तान कपिल देव ने भी इसके संकेत दिए थे. बीते कुछ समय से विनोद कांबली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कांबली जैसे खिलाड़ियों को 'बेटा' कहा और फ़ैन्स को आश्वस्त किया कि 1983 की टीम के सदस्य अपने साथी क्रिकेटरों की मदद के लिए एकजुट होंगे. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी का दूसरा मैच खेला जा रहा है. सुनील गावस्कर भी इसे कवर करने वाली ब्रॉड्कास्टिंग टीम के सदस्य हैं. ऐसे में उन्होंने एडिलेट में स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत की.

इस बातचीत में उन्होंने बताया,

1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सचेत है. मेरे लिए वो पोते जैसे हैं. वहीं, उनमें से कुछ बेटे जैसे हैं. मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है. 1983 की टीम जो करना चाहती है, वो उनका ख्याल रखना है. हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं. हम ये कैसे करेंगे, ये हम भविष्य में देखेंगे.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘हम उन क्रिकेटरों का ख्याल रखना चाहते हैं, जो किस्मत के साथ संघर्ष कर रहे हैं.’ इससे पहले, ऐसी ख़बरें आईं कि कपिल देव भी विनोद कांबली की मदद करना चाहते हैं. 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात की. इस बातचीत में उन्होंने बताया,

कपिल देव, 1983 टीम के कप्तान. उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया है कि अगर विनोद कांबली रिहैब जाना चाहते हैं, तो हम उनकी आर्थिक मदद करने को तैयार हैं. हालांकि, उन्हें पहले ख़ुद रिहैब जाना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं, तो हम बिल चुकाने के लिए तैयार हैं. भले ही इलाज कितने भी लंबे समय तक चले.

ये भी पढ़ें - 'विनोद खन्ना' की जगह 'विनोद कांबली' को श्रद्धांजलि देने वालों ये स्टोरी आंखें खोलकर ज़रूर पढ़ना

Vinod Kambli की हालत कैसी है?

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विनोद कांबली सही से चल नहीं पा रहे थे. उन्हें संतुलन बनाए रखने में भी मुश्किल हो रही थी. इससे उनके फ़ैन्स के बीच चिंता फैल गई. बताया जाता है कि विनोद शराब की लत से भी जूझ रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, विनोद कांबली के क़रीबी मित्र मार्कस कोउटो ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बात की थी. इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि वो कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,

उनके रिहैब के लिए जाने का कोई मतलब नहीं है. कांबली पहले ही 14 बार रिहैब के लिए जा चुके हैं! तीन बार हम उन्हें वसई में पुनर्वास के लिए ले गए.

हाल ही में विनोद कांबली का सचिन तेंडुलकर के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सचिन जैसे ही उनके पास आते हैं. वो सचिन का हाथ पकड़ लेते हैं और कुछ सेकेंड्स तक छोड़ते नहीं हैं. दरअसल, सचिन और कांबली की ये मुलाकात हुई बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में. दोनों ही प्लेयर्स रामाकांत आचरेकर के शिष्य रह चुके हैं.

वीडियो: बचपन के दोस्त विनोद कांबली से मिले मास्टर ब्लास्टर, वीडियो देख फैन्स इमोशनल हो गए

Advertisement