The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टिम पेन की क्रिकेट में वापसी पर क्या बोले कोच जस्टिन लैंगर?

लैंगर ने बताया ऑस्ट्रेलिया क्यों जीतेगा एशेज़.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (बाएं) (क्रेडिट: इंस्टाग्राम) और पूर्व कप्तान टिम पेन (पीटीआई फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन मानसिक स्वास्थय के चलते एक ब्रेक पर हैं. खेल से ब्रेक लेने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. दरअसल टिम पेन पर शोषण के गंभीर आरोप लगे थे. ये सब होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पूर्व कप्तान से मुलाक़ात की है और उनकी हालत के बारे में अपडेट दिया है. लैंगर का कहना है कि उनके कप्तान से गलती हुई है जिसकी वे बहुत बड़ी सज़ा भुगत रहे हैं. सेक्स स्कैंडल में अपना नाम बाहर आने के बाद टिम पेन होबार्ट में अपने परिवार के साथ हैं.  लैंगर ने वहां जाकर उनसे मुलाक़ात की जिसके बाद उनका कहना है कि उन्हें अपने किए की बहुत बड़ी सज़ा मिल रही है. लैंगर का कहना है कि इस हादसे के बाद पेन की ज़िंदगी एक दम बदल गई है. लैंगर ने अपने पूर्व कप्तान का सपोर्ट किया और कहा,
'जब मैंने उन्हें देखा तो उन्हें देख कर लग रहा था कि जो भी उनके साथ हुआ है उसने उन्हें अन्दर से तोड़ दिया है. पिछले चार सालों में पेन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक आदर्श उदाहरण रहे हैं. निश्चित है कि उनकी लाइफ बदल चुकी है. वे क्रिकेट के खेल को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. भले ही वो 37 साल के हैं लेकिन अभी भी बहुत फिट हैं. वे हमारी टीम के बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं.'
लैंगर को विश्वास है कि पेन के साथ हुए इस हादसे से उनका क्रिकेट करियर खत्म नहीं होगा. वे एक मजबूत शख्सियत हैं. फिट हैं और जल्दी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने ये भी विश्वास जताया कि पेन कि वापसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी अस्थिरता पैदा नहीं होगी. उन्होंने कहा,
'इस समय उनकी प्राथमिकता उनका परिवार है जोकि ऐसे हालातों में होनी भी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये उनके करियर का अंत है. उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. हालांकि देखते हैं कि क्या होता है. अंत में ये निर्णय उन्हीं का होगा.'
इन बातों के बीच कोच जस्टिन लैंगर ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी टीम पूरी तरह से अपने मिशन पर ध्यान लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा,
'हमने 6 महीने पहले कहा था हमारी टीम का फोकस एकदम साफ़ है. सभी को अपना काम पता है. फिर चाहे वो खिलाड़ी हों या स्टाफ मेंबर्स. हम वर्ल्ड कप और एशेज के अपने मिशन को लेकर बिलकुल केंद्रित हैं. वर्ल्ड कप तो हासिल कर लिया गया है. हालांकि उस समय भी ध्यान भटकाने वाली चीजें हो रही थीं लेकिन जब आपका फोकस जीत पर होता है तो आपको और कुछ नजर नहीं आता. हम एशेज में भी ऐसा ही करेंगे. और उम्मीद है कि जब पेन वापसी करेंगे तो टीम में उन्हें वही सम्मान मिलेगा जो पहले मिलता था.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों कि एशेज़ सीरीज आठ दिसम्बर से शुरू हो रही है. पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. सीरीज़ का आखिरी मैच 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. साथ ही ये भी बता दें कि पिछले दो बार से एशेज़ ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास है. पिछली बार इंग्लैंड में हुई एशेज़ सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी जिसके बाद से ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास बरकरार है.