9 जून, संडे. दुनिया भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए तैयार है. और इस मैच में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपन करेंगे. टीम इंडिया के पहले मैच में विराट नहीं चले थे. लेकिन लोगों को इस मैच में उनसे बहुत उम्मीद है. आयरलैंड के खिलाफ़ विराट बस एक रन बना पाए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच से पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें सपोर्ट किया है. साथ ही बाक़ी प्लेयर्स से भी बेहतर प्रदर्शन की मांग की है.
रोहित जीतने के लिए सिर्फ़ विराट के भरोसे नहीं बैठे!
INDvsPAK मैच का दिन आ गया है. संडे, 9 जून को दोनों टीम्स न्यू यॉर्क में भिड़ेंगी. और इस भिड़ंत से पहले, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं रहना चाहते.

हालांकि, रोहित ने ये भी कहा कि विराट वॉर्म-अप गेम में नहीं खेले थे. और वह मैच जीतने के लिए किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना चाहते. रोहित ने कहा,
'मैं गेम जीतने के लिए किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहता. सभी को अच्छा करना होगा. वह बांग्लादेश के खिलाफ़ नहीं खेले थे. पहले मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन हम सबको पता है कि वह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लाते हैं.'
दरअसल विराट टीम के साथ देरी से जुड़े थे. अमेरिका आने में हुई देरी के चलते ही वह भारत का इकलौता वॉर्म-अप गेम नहीं खेल पाए थे. इंडियन एक्सप्रेस का दावा था कि विराट ने IPL2024 के बाद एक छोटा सा ब्रेक लिया था. बाक़ी प्लेयर्स IPL के बाद सीधे अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन विराट कुछ दिन रुकने के बाद यहां आए. पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट 81.33 के ऐवरेज़ से रन बनाते आए हैं. इसलिए फ़ैन्स को उनसे बहुत उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: भारत से हो रही बड़ी ग़लती, पाकिस्तान के खिलाफ़ नुकसान ना हो जाए!
T20 World Cup 2022 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी. ये पारी तमाम क्रिकेट फ़ैन्स को आज भी याद है. विराट ने हारे मैच को अकेले दम पर जीत में बदल दिया था. इस मैच में भी फ़ैन्स विराट से ऐसी ही पारी का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ आ रही है. इन्होंने आयरलैंड को आठ विकेट से पीटा था.
जबकि पाकिस्तान को पहले ही मैच में हार मिली. उन्हें अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे. जवाब में अमेरिका भी इतने ही रन बना पाया. मैच सुपर ओवर में चला गया. जहां गेंद मोहम्मद आमिर को मिली. और उन्होंने 18 रन बनवा दिए. फिर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान वाले जीत के लिए जरूरी रन बना नहीं पाए. और मैच गंवा बैठे. पाकिस्तान वाले अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
इनके ऊपर कनाडा की टीम है. इन्होंने दो में से एक मैच जीता है. नंबर दो पर टीम इंडिया है. इन्होंने अपने इकलौते मैच में आयरलैंड को मात दी थी. ग्रुप के टॉप पर मेजबान अमेरिका की टीम है. इन्होंने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. जबकि ग्रुप की आखिरी टीम आयरलैंड ने अपने पहले दोनों मैच गंवाए हैं.
वीडियो: अमेरिका से हारी पाकिस्तान टीम तो फैंस के साथ होने वाली पार्टी कैंसिल हो गई!