भारत से हो रही बड़ी ग़लती, पाकिस्तान के खिलाफ़ नुकसान ना हो जाए!
Virat Kohli T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए ओपन कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ़ भी ऐसा ही होने की संभावना है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को ये ठीक नहीं लग रहा.
.webp?width=210)
विराट कोहली T20 World Cup 2024 में भारत के ओपनर हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ़ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. और टीम प्लान नहीं बदला, तो पाकिस्तान के खिलाफ़ भी कोहली ही ओपन करेंगे. लेकिन इस बड़े मैच से पहले, पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने भारत को सलाह दी है. अकमल का मानना है कि विराट कोहली का ओपन करना भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फैसला नहीं है.
टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ़ मैच के साथ अपना वर्ल्ड कप कैम्पेन शुरू किया था. विराट इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रोहित ने रिटायर हर्ट होने से पहले पचासा मारा था. अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में कामरान बोले,
'मुझे नहीं लगता कि बैटिंग ऑर्डर सही है. विराट कोहली नंबर तीन पर प्रेशर लेते हुए मैच फ़िनिश कर सकते हैं. भारत के लिए जायसवाल को खेलना ही चाहिए.'
यह भी पढ़ें: शोएब का दावा- भारत के खिलाफ़ मैच से पहले टुकड़ों में बंटा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम!
कामरान को लगता है कि इस बैटिंग ऑर्डर के चलते टीम इंडिया का बैलेंस खराब हो गया है. विराट कोहली के नंबर तीन पर खेलने से भारत और बेहतर कर सकता है. अकमल बोले,
'मेरे हिसाब से अगर विराट कोहली नंबर तीन पर वापस चले जाते हैं तो ये बहुत बेहतर होगा. क्योंकि इससे टीम का बैलेंस और अच्छा हो जाएगा. अभी का बैटिंग ऑर्डर भारत को किसी दिन बहुत परेशानी में डाल देगा क्योंकि टीम उनके जैसे प्लेयर पर निर्भर है.'
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ़ 96 रन चेज़ करते हुए कोहली सात के टोटल पर ही आउट हो गए थे. लेकिन रोहित ने एक एंड संभालते हुए टीम को जीत दिला दी. ऋषभ पंत ने भी उनका बढ़िया साथ दिया. इस दौरान इन दोनों प्लेयर्स को चोट भी लगी थी. रोहित चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. जबकि पंत टिके रहे. अकमल नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से भी नाखुश दिखे. उन्होंने साफ कहा कि अगर पिच ऐसी ही रही तो मजा किरकिरा हो जाएगा. अकमल बोले,
'क्योंकि, भारत बनाम पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है, इसलिए ये हाई-स्कोरिंग और मनोरंजक होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इस ऐतिहासिक मैच की वैल्यू बर्बाद हो जाएगी.'
9 जून, संडे को भारत और पाकिस्तान न्यू यॉर्क में भिड़ेंगे. लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि इस मैच में बारिश से बाधा पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, टॉस के वक्त बारिश की 40 से 50 परसेंट संभावना है. दोपहर तक ये घटकर 20 परसेंट रह जाती है. जबकि लोकल टाइम के मुताबिक, शाम साढ़े तीन बजे बारिश के 40 फीसदी चांस हैं. मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाना है. और इस रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश से टॉस में देरी हो सकती है. लेकिन मैच पूरी तरह से धुलने के कम ही चांस हैं.
वीडियो: अमरीका से हारो फिर पैसे... पाकिस्तान की हार पर कॉमेडियन अनवर मकसूद ने मौज ले ली