भारत ने T20 World Cup 2024 की बढ़िया शुरुआत कर दी है. इन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया. हालांकि इस मैच में भारत के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा पिच ने बटोरी. लेकिन इस मैच के बाद अब एक और चीज चर्चा में है. और इस चर्चा में टीम इंडिया के दो बड़े प्लेयर्स शामिल हैं.
ऋषभ पंत कराएंगे सूर्या का नुकसान... कोच ने क्या बता दिया!
Rishabh Pant टीम इंडिया के नंबर थ्री रहेंगे. बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने आयरलैंड के खिलाफ़ मैच के बाद ये बात कंफ़र्म कर दी. और इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव का बैटिंग ऑर्डर बदलना तय हो गया.


इस मैच में भारत ने नंबर तीन पर ऋषभ पंत को उतारा. अनियमित बाउंस वाली पिच पर पंत ने 26 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान गेंद कई बार उनके शरीर पर भी लगी, लेकिन पंत इसके बावजूद डटे रहे.
यह भी पढ़ें: थोड़ा दर्द, चोट पर कैप्टन रोहित ने क्या बोल फ़ैन्स की चिंता…
बैरी मैक्कार्थी को रिवर्स स्कूप के जरिए छक्का जड़कर, पंत ने मैच खत्म किया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ वॉर्म अप मैच में भी तेज पचासा जड़ा था. लगातार दो अच्छी इनिंग्स के बाद अब पंत का नंबर तीन पर खेलना पक्का हो गया है. और इसके चलते सूर्यकुमार यादव अब नंबर तीन की जगह चार पर खेलेंगे.
आयरलैंड के खिलाफ़ मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए टीम के बैटिंग कोच बोले,
'हां, वह बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वॉर्म अप और आयरलैंड के खिलाफ़ मैचेज़ में वह खेले. और यहां बहुत, बहुत अच्छे रहे. अभी के लिए पंत ही हमारे नंबर तीन हैं और उनके लेफ़्टी होने से भी मदद मिलती है.'
आयरलैंड के खिलाफ़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट निकाले. बेहतरीन टच में दिख रहे पंड्या ने चार ओवर्स में 27 रन देकर ये विकेट अपने नाम किए. IPL2024 में खराब प्रदर्शन के बाद, हार्दिक की ऐसी बोलिंग से फ़ैन्स बहुत खुश हैं. राठौर ने भी इन पर बात की. वह बोले,
'हार्दिक सच में बेहतरीन दिखे. प्रैक्टिस गेम्स के साथ प्रैक्टिस में भी हार्दिक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वह चारों ओवर्स फेंकने के लिए फ़िट दिख रहे हैं. और वह बढ़िया पेस और एक्युरेसी के साथ बोलिंग कर रहे हैं. यह कमाल है.'
इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने बोलिंग चुनी थी. न्यू यॉर्क की विवादित पिच पर भारतीय बोलर्स ने बढ़िया लाइन और लेंथ के साथ बोलिंग करते हुए आयरलैंड को 96 रन पर ही समेट दिया. हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी बढ़िया लय में दिखे. इन दोनों ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
बुमराह को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. टीम इंडिया इस मैच में तीन पेसर्स और दो लेफ़्ट आर्म स्पिनर्स के साथ उतरी थी. अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने कुल 16 में से दो ओवर्स ही बोलिंग की. अक्षर ने एक ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया. जबकि जडेजा के इकलौते ओवर में सात रन बने.
वीडियो: ग्राउंड में घुसे फ़ैन्स पर सवाल हुआ, रोहित झल्ला गए