The Lallantop

इंग्लैंड जीत रहा था, तभी ऑस्ट्रेलिया के इस एक बॉलर की फिरकी ने पूरी टीम की 'लंका' लगा दी

T20 World cup के अपने पहले मुकाबले में Australia ने England को हरा दिया. कंगारू टीम की जीत के हीरो रहे Adam Zampa. मैच में कैसे-क्या हुआ? सब जानिए.

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड कोे T20 वर्ल्ड कप मैच में हरा दिया (फोटो: AP)

ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा (Australia Beat England) दिया. 8 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से जीत हासिल की. कंगारू टीम के जीत के हीरो रहे स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa). जिन्हें शानदार बॉलिंग के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने धुआंधार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 5 ओवर में 70 रन जोड़ डाले. वॉर्नर 16 गेंद पर 39 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए. जबकि कुछ देर बाद ही हेड भी चलते बने. वो 18 गेंद पर 34 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए. यहां से ऑस्ट्रेलिया का रन रेट थोड़ा स्लो हुआ. कप्तान मिचेल मार्श ने मैक्सवेल के साथ 65 रन की पार्टनरशिप की. मार्श 25 गेंद पर 35 और मैक्सवेल 25 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी के ओवर्स में मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और मैथ्यू वेड ने तेजी से रन बटोरे. स्टोइनिस ने 17 गेंद पर 30, डेविड ने 8 गेंद पर 11 और वेड ने 10 गेंद पर 17 रन की पारी खेल स्कोर को 201 रन तक पहुंचा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़े: भारत-पाक मैच: दोनों टीम्स को शुभकामनाएं देते हुए सचिन ने किया खेल!

202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने 7.1 ओवर में 73 रन की पार्टनरशिप की. दोनों प्लेयर्स जिस अंदाज से खेल रहे थे उसे देखकर लगा कि इंग्लिश टीम टारगेट तक पहुंच जाएगी. लेकिन स्पिनर एडम जम्पा के हाथ में बॉल आते ही खेल पूरी तरह से बदल गया. जम्पा ने अपने कोटे की पहली गेंद पर सॉल्ट को आउट कर दिया. कुछ देर बाद उन्होंने बटलर को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. यहां से इंग्लैंड निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही. 20 ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. बटलर ने 42 जबकि सॉल्ट ने 37 रन बनाए. जम्पा ने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए.कमिंस को भी दो विकेट मिला.

वीडियो: अमेरिका से हारी पाकिस्तान टीम तो फैंस के साथ होने वाली पार्टी कैंसिल हो गई!

Advertisement

Advertisement