The Lallantop

विराट के बारे में कही ग्रेग चैपल की ये बातें आप पचा नहीं पाएंगे!

विराट की टाइगर पटौदी से तुलना भी की.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली. फोटो: AP

T20 वर्ल्डकप 2022 में विराट कोहली अलग ही फॉर्म में हैं. पहले पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत दिलाई. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ़ छा गए. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली की तारीफ की है. चैपल ने पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट की पारी को 'A Song by God' की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि विराट उनके समय के भारत के महानतम बल्लेबाज़ों में हैं.

Advertisement

आपको याद दिला दें विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ़ नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. जिसकी मदद से भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीता था. चैपल ने कोहली की उस पारी पर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखा,

'अपनी बल्लेबाज़ी की कला से समझौता किए बिना जिस तरह से कोहली ने अपने विरोधी को निर्ममता से चित किया वैसा पूर्व में कभी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया.'

Advertisement

चैपल ने कोहली की तारीफ में आगे कहा,

'विराट मेरे समय के सबसे सम्पूर्ण भारतीय बल्लेबाज है. ग्रेट चैम्पियन्स के पास अपनी कल्पना को अनंत तक ले जाने का शौर्य और बुद्धि होती है, विराट के पास वह दोनों हैं. इस मामले में सिर्फ टाइगर पटौदी ही उनके करीब नज़र आते हैं.'

चैपल ने आगे कहा,

Advertisement

'विराट की ये पारी ऐसी है जो 'ईश्वर के गीत' के करीब थी, जैसी T20 क्रिकेट में पहले कभी नहीं खेली गई. कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी को ऐसे परेशान कर तार-तार किया. जैसे ऊन के गोले के साथ बिल्ली खेलती है.'

इतना ही नहीं विराट की शान में चैपल ने यहां तक कह दिया कि विराट की इस पारी के बाद वो तमाम आलोचक भी शांत हो जाएंगे. जो T20 क्रिकेट को क्रिकेट ही नहीं मानते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी ने T20 क्रिकेट को वैध बना दिया है.

उन्होंने कहा,

'विराट की यह पारी ऐसी है जिसने T20 क्रिकेट को लीगल बना दिया. कोई भी अब T20 क्रिकेट को केवल मनोरंजन का एक रूप बताकर खारिज नहीं कर पाएगा.’

विराट कोहली T20 विश्वकप में जिस कमाल की लय में हैं. उसके बाद हर कोई विराट के बारे में ऐसा ही सोच रहा है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्वकप में विराट कोहली भारत के लिए बेहद अहम सदस्य हैं. 

ICC की प्लानिंग का फैन्स क्या करें?

Advertisement