The Lallantop

52वीं सेंचुरी के बाद गावस्कर ने कोहली और सचिन में किसको बड़ा प्लेयर बता दिया?

रांची में चल रहे पहले वनडे मुकाबले में Virat Kohli ने 52वीं सेंचुरी लगाई. उनकी इस पारी को लेकर दिग्गज Sunil Gavaskar ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही ये तक कह दिया है कि वनडे फॉर्मेट में वह विराट को Sachin Tendulkar से भी ऊपर मानते हैं.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने रांची में चल रहे पहले वनडे मुकाबले में 135 रन बनाए. (फोटो-PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रांची में एक और ऐ‍तिहासिक पारी खेल दी है. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले वनडे में उन्होंने इस फॉर्मेट में 52वीं सेंचुरी लगाई. क्रिकेट इतिहास में अब तक किसी भी प्लेयर ने एक फॉर्मेट में इतनी सेंचुरी नहीं लगाई है. इससे पहले, वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ बराबरी पर थे. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 सेंचुरी लगाई हैं. लेकिन, रांची में वह महान सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए. सोशल मीड‍िया पर विराट की इस इनिंग को जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. लेकिन, इसी बीच, कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी विराट की खूब तारीफ की है. उन्होंने विराट की तारीफ में ये तक कह दिया है कि वनडे फॉर्मेट में वह विराट को सचिन से भी ऊपर मानते हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गावस्कर ने कोहली की इनिंग पर क्या कहा?

कोहली की 52वीं सेंचुरी को लेकर गावस्कर ने कहा कि जिस भी प्लेयर ने विराट के साथ मैदान साझा किया है. वह भी उनसे सहमत होंगे. गावस्कर ने कहा,

ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा. कोहली के साथ जिन्होंने भी मैदान साझा किया है या उनके ख‍िलाफ खेले हैं वो भी यही मानेंगे कि वनडे फॉर्मेट में वह सबसे महान प्लेयर हैं.

Advertisement

आंकड़े भी यही बयां कर रहे हैं. कोहली के नाम अब वनडे में 52 शतक हो गए हैं. गावस्कर के अनुसार, कोहली के ये आंकड़े उन्हें एक नई ऊंचाई में पहुंचा चुके हैं. कोहली की कंसि‍स्टेंसी, लंबे समय तक खेलने की क्षमता और दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता. इन सबने एक उनकी प्रोफ़ाइल को ऐसा बना दिया है, जो युगों और परिस्थितियों से परे है.

ये भी पढ़ें : न भूतो न भविष्यति...विराट कोहली ने रच दिया नया कीर्तिमान, सचिन भी नहीं पहुंच पाए यहां तक

Advertisement
गावस्कर ने पोंटिंग का दिया रेफरेंस

गावस्कर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का भी रेफरेंस दिया. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि उन्होंने जितने वनडे प्लेयर्स देखे हैं, कोहली उनमें बेस्ट हैं. इसे याद करते हुए गावस्कर ने कहा,

ये बहुत रेयर है. एक ऑस्ट्रेलियन से तारीफ मिलना बहुत रेयर है. अगर एक ऑस्ट्रेलियन कह रहा है कि वह बेस्ट हैं. तो वो बेस्ट हैं. इसमें कोई विवाद नहीं है.

कोहली के इस रिकॉर्ड के बाद सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना होना लाजमी है. गावस्कर ने भी इस सवाल से नहीं बचे. कुछ साल पहले तक तेंदुलकर के टेस्ट में 51
शतक देखकर लगता था, कोई इस रिकॉर्ड की किसी भी फॉर्मेट में बराबरी नहीं कर सकता. ये एक ऐसा पहाड़ लगता था, जिसे छूआ नहीं जा सकता. लेकिन, कोहली ने न सिर्फ इसे क्रॉस किया, बल्कि इससे आगे निकल गए हैं. गावस्कर ने कहा,

सचिन 51 शतक के साथ एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में टॉप पर थे. लेकिन, जब आप महान सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाओ तो आप समझ लो आप कहां खड़े हो. अभी के लिए आप वहां बिल्कुल अकेले हो.

गावस्कर के इस इमोशन से आप कोहली की लेगेसी को समझ सकते हैं. क्रिकेट की दो फॉर्मेट को अलविदा कह चुके कोहली अब सिर्फ ODI खेलते हैं. ये एक ऐसा फॉर्मेट है‍, जिसे इन दिनों काफी कम खेला जाता है. लेकिन, इसके बावजूद कोहली की फॉर्म और कमिटमेंट दर्शाता है कि वह इस फॉर्मेट में कहां मौजूद हैं. 

वीडियो: गौतम गंभीर ने ODI सीरीज हारने पर दिया बयान, रोहित और विराट के फैंस क्यों नाराज हो गए?

Advertisement