The Lallantop

शुभमन और श्रेयस की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, बॉलिंग कोच ने क्या बताया?

टीम इंडिया को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में चोट के कारण Shubman Gill और Shreyas Iyer टीम में शामिल नहीं हैं. अब उनकी हेल्थ को लेकर बॉलिंग कोच Morne Morkel ने बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे टीम में नहीं शामिल हैं. (फोटो-PTI)

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं. 30 नवंबर से रांची में शुरू हो रही इस सीरीज में दोनों प्लेयर्स के चोटिल होने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम में जगह मिली है. सीरीज के पहले मुकाबले से दो दिन पहले बॉलिंग कोच मॉर्नी मोर्कल (Morne Morkel) ने उनकी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उनके अनुसार, दोनों बहुत अच्छी तरीके से रिकवर कर रहे हैं. पूरी टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वॉड में लाने के लिए उत्सुक है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मोर्कल ने क्या कहा?

मोर्कल से जब दोनों प्लेयर्स की हेल्थ अपडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

इसका सबसे सही जवाब तो मेडिकल टीम ही दे सकती है. मैंने शुभमन से दो दिन पहले बात की थी, वो अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं. ये काफी अच्छी खबर है. वहीं, श्रेयस ने भी रिहैब शुरू कर दिया है. हम दोनों ही प्लेयर्स की टीम में वापसी को लेकर उत्सुक हैं. अच्छी बात ये है कि दोनों स्वस्थ हैं और टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

गिल वर्तमान में टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कैप्टन हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ गर्दन में चोट के कारण दोनों टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा. कोलकाता टेस्ट की पहली इनिंग में ही महज 3 बॉल्स खेलने के बाद वह चोटिल हो गए थे. गिल को इसके बाद हॉस्पिटलाइज भी कराना पड़ा था. बाद में दूसरे टेस्ट से भी वो बाहर हो गए थे.

ये भी पढ़ें : अश्विन बोले- 'कोहली-रोहित नए प्लेयर्स को सिखा सकते थे', गावस्कर ने न्यूजीलैंड सीरीज याद दिला दी

वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ तीसरे वनडे में जानलेवा चोट लग गई थी. एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के दौरान उनके रिब केज में झटका लगा था. बाद में जांच में पता चला कि इसके कारण उनकी स्प्लीन चोटि‍ल हो गई थी और इंटरनल ब्लीड‍िंग भी हुई थी. सिडनी में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी, जिसे लेकर बीसीसीआई ने बताया कि ये कोई मेजर सर्जरी नहीं, बल्कि एक मेडिकल प्रोसेस था.

Advertisement
गिल की जल्द हो सकती है वापसी

शुभमन गिल की वापसी को लेकर अब तक कोई टाइमलाइन तो नहीं दिया गया है. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि वो प्रोटियाज के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं. इसकी शुरुआत 9 दिसंबर को होगी. बीसीसीआई ने अभी 5 मैचों की टी20 सीरीज को लेकर टीम अनाउंस नहीं की है. वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस थोड़े लंबे समय तक टीम से बाहर रह सकते हैं. खबर है कि वो IPL 2026 से पहले टीम में वापसी नहीं करने वाले हैं. 

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement