Salman Khan Dil Raju और Vamshi Paidipally की Telugu Film करने जा रहे हैं. उनके इस फैसले फैन्स डरे हुए क्यों हैं? Border 2 में Diljit Dosanjh का लुक कैसा है?Akshay Kumar की अगली फिल्म के बारे में क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सलमान खान की नई फिल्म से नाराज़ हैं फैन्स, बोले- "दखलंदाज़ी..."
'बैटल ऑफ गलवान' के बाद सलमान की अगली फिल्म पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस.


# सलमान के तेलुगु फिल्म करने के फैसले से डर क्यों गए फैन्स?
अक्टूबर में सलमान खान तेलंगना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिले थे. इसी मुलाक़ात के बाद ख़बर आई कि वो प्रोड्यूसर दिल राजू की बड़ी फिल्म करने वाले हैं. वो फिल्म जो पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी. प्रॉफिट शेयरिंग डील पर भी चर्चा हो चुकी थी. बस, बचा था सलमान खान का औपचारिक जवाब, जो उन्होंने दे दिया है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है. इस ख़बर ने फैन्स की उम्मीदें तो बढ़ाई ही हैं, मगर साथ ही डर में भी इज़ाफ़ा किया है. डर इस बात का, कि इसका हश्र भी 'सिकंदर' जैसा न हो. तेलुगु डायरेक्टर एआर मुरुगादास और सलमान के कॉम्बिनेशन ने भी ऐसे ही अपेक्षाएं बढ़ाई थीं. मगर फिल्म ख़ास कमाल नहीं कर सकी. बल्कि सलमान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. यही वजह है कि सलमान खान फैन्स का एक बड़ा हिस्सा उनके साउथ कनेक्शन को लेकर डाउट में है. जैसे ही ये ख़बर बाहर आई, कि सलमान तेलुगु डायरेक्टर के साथ काम करेंगे, सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे. एक यूज़र ने लिखा,
"डायरेक्टर के तौर पर वामशी पैडीपल्ली कबीर सिंह की तरह हैं. प्लॉट अच्छा हो, तो स्क्रीनप्ले धीमा सा रखते हैं. मुझे नहीं लगता ये सलमान के लिए सही फिल्म होगी. सलमान की एक और फ्लॉप फिल्म आने वाली है. एटली या लोकेश कनगराज इसे बनाते करते, तो सही रहता."
इसी बात पर एक यूज़र ने कमेंट किया,
"आप वामशी पर शक कर रहे हो. मगर यदि सलमान दखलंदाज़ी न करें, और वामशी को मनमाफिक काम करने दें, तो वो उन्हें ब्लॉकबस्टर देंगे."
# 'अवतार 3' इस फ्रैंचाइज़ की आखिरी फिल्म होगी?
'अवतार' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड एश' 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. हाल ही में डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने मैट बेलोनी के पॉडकास्ट पर इस फ्रैंचाइज़ के बारे में बात की. उन्होंने कहा,
"मुझे इस बात पर कोई शक़ नहीं है कि 'अवतार 3' बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमा सकेगी या नहीं. मगर सवाल ये है कि क्या ये उतनी कमाई कर सकेगी, कि डिज़्नी इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ा सके. अगर वो तैयार नहीं भी होते हैं, तो भी कोई परेशानी नहीं है. मेरे पास कहानी है. फिल्म नहीं बन सकी, तो मैं किताब लिख दूंगा."
# प्रभास की 'स्पिरिट' ने रिलीज़ से पहले ही कमाए 160 करोड़!
अभी प्रभास की 'स्पिरिट' का पहला शूटिंग शेड्यूल भी खत़्म नहीं हुआ है, और फिल्म ने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं. सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट की OTT डील हो गई है. एक डिजिटल प्लैटफॉर्म ने 160 करोड़ में इसके डिजिटल राइट्स ख़रीद लिए हैं. हालांकि प्रभास की और दो फिल्में, जो काफी पहले से चर्चा में हैं, वो अब भी अनसोल्ड है. ये हैं 'दी राजा साब' और 'फौजी'. ‘दी राजा साब’ के डिजिटल राइट्स की डील होते-होते रह गई. वहीं 'फौजी' के लिए तो अब तक OTT मार्केट में कोई सुगबुगाहट भी नहीं है. इसलिए इसे ऐसे भी देखा जा रहा है कि स्पिरिट के मामले में ब्रैंड प्रभास नहीं, बल्कि प्रभास और संदीप रेड्डी का कॉम्बिनेशन काम कर रहा है.
# अक्षय कुमार करेंगे एकता-साजिद की मेगाबजट फिल्म!
अक्षय कुमार और साजिद खान एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म बड़े स्केल पर बनेगी. साजिद और अक्षय के बीच अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जुलाई 2026 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
# 'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक रिलीज़
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. इसमें वो जेट प्लेन उड़ाते, दुश्मन पर धावा बोलते नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में उनके घाव, उनका लहू भी दिख रहा है. दिलजीत दोसांझ ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है. इसमें वो एयरफोर्स पायलेट की यूनिफॉर्म में हैं. बैकग्राउंड में 'संदेसा आया है...' गाना बज रहा है. फिल्म में वो फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों से प्रेरित किरदार में दिखेंगे. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# रजनीकांत की 'जेलर 2' में कैमियो करेंगे विजय सेतुपति
ख़बर है कि रजनीकांत की 'जेलर 2' में विजय सेतुपति एक ज़बर्दस्त कैमियो करने वाले हैं. ट्रैक टॉलीवुड की ख़बर के मुताबिक़ पहले ये रोल बालाकृष्ण को ऑफर किया गया था. डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने उनसे एक-दो मुलाक़ातें भी कीं. मगर बात बनी नहीं. तब ये रोल विजय सेतुपति को ऑफर किया गया. फिल्म में वो एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर का किरदार में नज़र आएंगे. गोवा में उनके हिस्से की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. खबरें ये भी हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगे.
वीडियो: इस तेलुगु फिल्म में काम करने वाले हैं सलमान खान, 'महर्षि' और 'जर्सी' के मेकर्स के साथ करेंगे काम













.webp)
.webp)





.webp)
