The Lallantop

जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ''23 ओवर डाल...''

Jasprit Bumrah को IND vs ENG रांची टेस्ट में रेस्ट दिए जाने को लेकर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह के रांची टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं (PTI)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट (IND vs ENG) मैच में आराम दिया गया था. उनकी जगह आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) को टीम में जगह दी गई थी. वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला किया गया था. इसको लेकर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाराजगी जाहिर की है. 

सुनील गावस्कर के मुताबिक इस फैसले से इंडियन टीम मुश्किल में पड़ सकती थी. उन्होंने मिड डे के कॉलम में लिखा, 

“जसप्रीत बुमराह ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 15 ओवर और फिर दूसरी पारी में सिर्फ आठ ओवर बॉलिंग की थी. संभवतः ट्रेनर की सिफारिश पर बुमराह को रांची के लिए आराम दिया गया था. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का ब्रेक था और पूरे मैच में 23 ओवर गेंदबाजी करना बिल्कुल भी थका देने वाला नहीं है, तो फिर बुमराह को आराम क्यों दिया गया?”

ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी टीम को शार्दुल ने सेंचुरी मार बचाया, फिर ऐसा सेलिब्रेशन कि कप्तान भी...

गावस्कर ने आगे कहा,

“चौथे टेस्ट के बाद और पांचवें टेस्ट मैच से पहले आठ दिन का और ब्रेक मिलने वाला था. फिट एथलीटों को रिकवर करने और देश के लिए खेलने के लिए तैयार होने के लिए यह पर्याप्त समय होता है. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट भी काफी महत्वपूर्ण था. अगर इंग्लैंड ने उसे जीत लिया होता तो फिर आखिरी टेस्ट मैच निर्णायक हो जाता. इसलिए चाहे वह NCA हो या बुमराह, जिसने भी ये फैसला लिया, वो भारतीय टीम के हित में नहीं था.”

गावस्कर ने आगे लिखा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भी भारत का रांची टेस्ट जीतना बताता है कि टीम को बड़े नामों से फर्क नहीं पड़ता.उन्होंने लिखा,

“आकाशदीप ने बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बड़े नाम खेलते हैं या नहीं खेलते हैं.”

बुमराह की बात करें तो उनके नाम इस सीरीज के दौरान तीन मैच में कुल 17 विकेट हैं. बुमराह ने तीनों टेस्ट मैच को मिलाकर कुल 80.5 ओवर की बॉलिंग की है. और शायद यही वजह है कि उन्हें चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया था.

वीडियो: IPL Auction में मिले थे 3.60 करोड़, गुजरात टाइटंस के इस स्टार का एक्सिडेंट हो गया