The Lallantop
Logo

18 साल बाद BSNL मुनाफे में, समझिए दूसरी कंपनियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

Cabinate ministeter Jyotiraditya Scindia ने जानकारी दी कि BSNL ने 18 Years बाद Profit बनाया है. उन्होंने क्या बताया? देखिए वीडियो.

 18 साल बाद BSNL ने भाई साहब नहीं लगेगा सिर्फ मुनाफे तक का सफर तय कर लिया है. दरअसल BSNL ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में पहली बार दो तिमाही में मुनाफा कमाया है. आखिरी बार साल 2007 की एक तिमाही में BSNL प्रॉफिट में रही थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Twitter पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने क्या बताया? देखिए वीडियो.