The Lallantop

IPL 2025 के सबसे दिलचस्प मैच के लिए टॉप टीमों का पूरा हिसाब-किताब

IPL 2025 अब अपने अंतिम स्टेज में है. लीग स्टेज में अब दो ही मैच बचे हैं. और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली सभी 4 टीमें अब भी टॉप 2 में जगह बनाने की दौड़ में हैं.

Advertisement
post-main-image
MI और PBKS के बीच मैच के साथ तय हो जाएगी टॉप 2 की एक टीम. (फोटो-PTI)

IPL 2025 अब अपने अंतिम स्टेज में है. लीग स्टेज में अब दो ही मैच बचे हैं. और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चार टीमें अब भी टॉप 2 में जगह बनाने की दौड़ में हैं. PBKS के अभी 17 पॉइंट्स हैं. वहीं, पांच बार की चैंपियन MI के 16 पॉइंट्स हैं. इनके अलावा इस रेस में गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी है. जिनके 18 और 17 पॉइंट्स हैं. GT को छोड़ दें तो बची हुई तीनों टीम के पास टॉप 2 में फिनिश करने का मौका उनके खुद के हाथों में है. जबकि, GT को अब बाकी तीन टीमों के परफॉर्मेंस के हिसाब से टॉप 2 में जगह मिल सकती है. पहले ये समझते हैं कि टॉप 2 की ये रेस इतनी रोचक क्यों है.

Advertisement
क्यों रोचक है टॉप 2 की रेस?

IPL में टॉप 2 में रहने वाली टीम को एक अतिरिक्त मौका मिलता है. दरअसल, टॉप 2 टीमों के बीच क्वालिफायर 1 खेला जाता है. इस मैच की विजेता टीम सीधा फाइनल में जाती है. वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 के रूप में एक अतिरिक्त मौका मिलता है. ये मैच एलिमिनेटर यानी तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच होने वाले मैच के विजेता और क्वलिफायर 1 में हारने वाली टीम के बीच होता है. यही कारण है कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सभी टीम टॉप 2 में फिनिश करना चाहती है. अब टीम के गणित को भी समझ लेते हैं.

टीमों के लिए क्या है गण‍ित?

MI (16 पॉइंट्स, +1.292 नेट रन रेट)
MI को अपने अंतिम लीग मैच में PBKS से भिड़ना है. यानी इस मुकाबले से ये तय हो जाएगा कि टॉप 2 में रहने वाली एक टीम कौन सी होगी. अगर MI ये मैच जीतती है तो वह पक्का टॉप 2 में रहेगी. कारण ये कि उनका नेट रन रेट GT से अच्छा है. वहीं, इस मैच में हार ये सुनिश्चित कर देगी MI टॉप 2 से बाहर हो जाएगी. क्योंकि इस परिस्थ‍िति में MI के 16 पॉइंट्स ही रह जाएंगे. जबकि PBKS 19 पॉइंट्स पर पहुंच जाएगी. और GT के तो पहले ही 18 पॉइंट्स हैं.

Advertisement

PBKS (17 पॉइंट्स, +0.327 नेट रन रेट)
PBKS का नेट रन रेट भी पॉजिटिव है. इसलिए MI के ख‍िलाफ जीत उन्हें टॉप पर पहुंचा देगी. वहीं, इस मैच में हार के बाद वह पक्का टॉप 2 से बाहर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : कप्तान गिल पर एक्सट्रा प्रेशर? गावस्कर ने सिलेक्टर्स को दी खुली नसीहत!

RCB (17 पॉइंट्स, +0.255 नेट रन रेट)
RCB को अपना अंतिम लीग मैच LSG से खेलना है. अगर ये मैच RCB जीत जाती है तो उनके 19 पॉइंट्स हो जाएंगे. इससे ये तय हो जाएगा कि RCB टॉप पर रहेगी. वहीं, इस मैच में हार उनके लिए एलिमिनेटर का दरवाजा खोल देगा. जहां एक हार और वो पिछली सीजन की तरह IPL से बाहर हो जाएंगे.

Advertisement

GT (18 पॉइंट्स, +0.254 नेट रन रेट)
GT को चेन्नई सुपर किंग्स के ख‍िलाफ अंत‍िम लीग मैच में 83 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे टॉप 2 में लगभग अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी GT अब दूसरों टीम पर निर्भर हो गई है. इनका सारा फोकस वैसे RCB वाले मैच पर होगा क्योंकि RCB की हार इन्हें टॉप 2 में जगह दिला देगी.

यानी प्लेऑफ से पहले अंतिम दो लीग मैच में भी पूरा रोमांच बरकरार है. भले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीम तय हों, टॉप 2 की रेस अभी भी सब के लिए खुली है.

वीडियो: IPL 2025: इन स्टेडियम में खेले जाएंगे प्लेऑफ के मुकाबले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement