अलीगढ़ में जिस मांस को लेकर कथित गौरक्षकों ने 4 लोगों को बुरी तरह पीटा था, वो ‘प्रतिबंधित मीट’ यानी बीफ नहीं था. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों के पास से मिले मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे. अब उसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि मीट प्रतिबंधित नहीं था. इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर अकरम खान को अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने फोन पर ये जानकारी दी है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़ में जिस मांस को लेकर मुस्लिम युवकों को बुरी तरह पीटा गया, उसकी लैब रिपोर्ट आ गई
ये घटना बीती 24 मई को अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के अलहदादपुर इलाके में हुई. यहां कथित तौर पर बीफ ले जाने के शक में समुदाय विशेष के 4 युवकों कदीम, अली, अरबाज और एक अन्य के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी.

ये घटना बीती 24 मई को अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के अलहदादपुर इलाके में हुई. यहां कथित तौर पर बीफ ले जाने के शक में समुदाय विशेष के 4 युवकों कदीम, अली, अरबाज और एक अन्य के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट करने वाले कथित गौरक्षक थे, जिनका दावा था कि पीड़ित अपनी गाड़ी से बीफ लेकर जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि भीड़ चार लोगों को घेरकर पीट रही थी.
गंभीर धाराओं में केस दर्जइनमें गंभीर रूप से घायल तीन युवक लहूलुहान दीवार से सटकर बैठे थे. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. चौथा पीआरवी वैन के पास था. चारों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि एक नामजद आरोपी फरार है. सभी के खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती और वसूली जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़ित युवक मांस व्यापारी ही थे और उनके पास इसका वैध लाइसेंस था. वे 24 मई की सुबह मीट फैक्ट्री से मांस लेकर जा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से मिले मांस को FSSL लैब परीक्षण के लिए मथुरा भेजा था ताकि पता चले कि क्या सच में वो प्रतिबंधित मांस था या नहीं?
अब मंगलवार 27 मई को इसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि लैब से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इसके अनुसार पीड़ितों के पास से मिला मीट प्रतिबंधित मांस नहीं था.
वीडियो: पति तेज प्रताप के आरोपों पर ऐश्वर्या ने तोड़ी चुप्पी, इन विवादों का किया जिक्र