SRH ने IPL 2025 में अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पर 110 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में SRH के खिलाड़ी उसी अंदाज में खेले, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया तो गेंदबाजों ने भी कमाल किया. टीम भले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई न कर पाई हो, लेकिन इस जीत ने उन्हें काफी कुछ ऐसा दिया है जो कि अगले सीजन में उनके काम आएगा.
प्लेऑफ में भले ही नहीं पहुंची लेकिन SRH ने सीजन के अंत में ये सब हासिल किया
SRH की टीम IPL 2025 के आखिरी मैच में रंग में लौट गई. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और KKR पर 110 रन की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत ने टीम को खुश होने के कई कारण दिए.

दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम का टॉप ऑर्डर रंग में दिखा. खासतौर पर हेनरिक क्लासेन जिन्होंने 39 गेंदों में 105 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 16 ही गेंद खेली लेकिन इसमें 32 रन ठोके. वहीं ट्रेविस हेड ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 40 गेंदों में 76 रन बनाए. हेड ने अभिषेक शर्मा (32) के साथ पहले विकेट के लिए भी 92 रन जोड़े. तीनों का स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा का रहा.
SRH का रिकॉर्ड स्कोरटॉप ऑर्डर के चलने का असर उनके स्कोर पर भी नजर आया और टीम ने लीग का अंत 278 के स्कोर के साथ किया. यह IPL इतिहास का तीसरा और मौजूदा सीजन का दूसरा बेस्ट टीम स्कोर है. आईपीएल के इतिहास के चार सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर अब सनराइजर्स के नाम हैं.
यह भी पढ़ें - 'कुछ छक्के लगाए लेकिन...' आकाश चोपड़ा की ये बात धोनी फैन्स बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहेंगे!
KKR के बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटनेइसके बाद जब टारगेट डिफेंड करने की बात आई तो गेंदबाजों ने भी फैंस को निराश नहीं किया. जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए. यही कारण था कि KKR की टीम 18.4 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई. KKR की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. उनके अलावा हर्षित राता 34 और सुनील नरेन ने 31 रन बनाए. नाइट राइडर्स को आखिरी पांच ओवर में 149 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी.
वीडियो: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया, प्लेऑफ के टॉप दो की रेस मजेदार हो गई